Tunisha Sharma Suicide: शीजान खान ने किया था शादी का वादा, आत्महत्या वाले दिन ट्रिप पर जाने वाली थीं तुनिषा

Tunisha Sharma Suicide: तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में अब एक्ट्रेस की हेल्पर ने बड़ा खुलासा किया है। हेल्पर ने जारी बयान में कहा है कि शीजान खान 4-5 दिनों के लिए तुनिषा के साथ ही रहते थे। वहीं शीजान खान ने एक्ट्रेस से शादी करने का वादा भी किया था।

Tunisha sharma and Sheezan Khan

मुख्य बातें
  • शीजान ने तुनिषा शर्मा से शादी का वादा किया था।
  • तुनिषा शर्मा की हेल्पर ने किया बड़ा खुलासा।
  • आत्महत्या वाले दिन ट्रिप पर जाने वाली थीं तुनिषा।

Tunisha Sharma Suicide: तुनिषा शर्मा आत्महत्या (Tunisha Sharma) मामले में लगातार नए खुलासे किए जा रहे हैं। अब तुनिषा शर्मा की हेल्पर ने इस पूरे मामले में बयान जारी किया है। जिसके बाद शीजान और तुनिषा के रिश्ते पर कई खुलासे हुए हैं। तुनिषा के घर की हेल्पर रेश्मा ने पुलिस को बयान दर्ज करवाया है। हेल्पर जारी बयान में कहा है कि शीजान खान 4-5 दिनों के लिए तुनिषा के साथ ही रहते थे। वहीं शीजान खान ने एक्ट्रेस से शादी करने का वादा भी किया था। इसके साथ ही हेल्पर ने बताया कि जिस दिन तुनिषा ने आत्महत्या की उसी दिन वह चंढीगढ़ जाने वाली थीं, वह शायद शीजान से मूव ऑन करने के लिए ही 4 दिनों के लिए ट्रिप पर जा रही थीं। हालांकि उनकी आत्महत्या की खबर ने सभी को चौंका दिया।

तुनिषा की मां को शादी का वादा किया

तुनिषा के हेल्पर ने आगे बताया कि, 'तुनिषा ने जिस दिन आत्महत्या की, उसी रात वह चंढीगढ़ जाने वाली थीं, 4-5 दिनों की इस ट्रिप के लिए तुनिषा ने छुट्टियां भी ले ली थीं। हालांकि फिर यह अनहोनी घटना हो गई।' शीजान खान के बारे में बात करते हुए हेल्पर ने बताया, 'वह 4-5 दिनों के लिए हमारे साथ ही रहता था, किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि वह इस तरह तुनिषा से ब्रेकअप कर लेगा। शीजान ने तुनिषा की मां से यह वादा किया था कि वह एक्ट्रेस से शादी करेगा। फिर बाद में दोनों ने ब्रेकअप कर लिया जिससे तुनिषा काफी दुखी थीं और कई दिनों से डिप्रेशन में थीं। घर पर भी तुनिषा का व्यवहार काफी अलग हो गया था।'

End Of Feed