Tunisha Sharma Suicide: मुकेश खन्ना ने दिया विवादित बयान, मां-बाप को ठहराया मौत का जिम्मेदार

Tunisha Sharma Suicide: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की आत्महत्या ने पूरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है। इस बीच शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने इस पूरे मामले में विवादित बयान दे दिया है। मुकेश खन्ना ने एक्ट्रेस के निधन के लिए उनके मां-बात को जिम्मेदार ठहराया है।

Mukesh Khanna on Tunisha Sharma Suicide

मुख्य बातें
  • तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में मुकेश खन्ना का विवादित बयान।
  • मुकेश खन्ना ने तुनिषा के मां-बाप को मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
  • एक्टर ने शीजान खान और इंडस्ट्री पर सवाल उठाए हैं।

Tunisha Sharma Suicide: तुनिषा शर्मा ने 20 साल की उम्र में आत्महत्या कर अपनी जान गंवा दी है। एक्ट्रेस की मौत ने पूरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है। तुनिषा ने शनिवार 24 दिसंबर को अपने ही मेकअप रूम में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद कल 27 दिसंबर को पूरे रीति-रिवाज के साथ एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस बीच शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना ने इस पूरे मामले में अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है। उन्हें वीडियों में तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले को बेहद दुखद बताया है। हालांकि एक्टक के एक बयान ने नया विवाद खड़ा हो गया है। मुकेश खन्ना ने तुनिषा के मौत के लिए उसके माता-पिता को भी जिम्मेदार ठहराया है। वहीं शीजान खान पर भी मुकेश ने कई सवाल उठाए हैं।

तुनिषा शर्मा के मां-बाप भी जिम्मेदार

मुकेश खन्ना ने यूट्यूब पर एक वीडिया शेयर की है, जिसमें उन्होंने कहा, 'तुनिषा शर्मा ने सिर्फ 20 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली है। यह काफी दुखद है, अब हमें इस बात को सुनिश्चित करना चाहिए कि एक और तुनिषा डिप्रेशन की भेंट ना चढ़े। इस पूरे मामले में तुनिषा के माता-पिता भी जिम्मेदार हैं जिन्होंने अपने बच्ची को इंडस्ट्री में काम करने के लिए भेज दिया।' मुकेश खन्ना ने आगे कहा, 'यह इंडस्ट्री फिर चाहे टीवी हो, फिल्म हो या ओटीटी बाहर से जितनी आकर्शक लगती है अंदर से उतना ही अंधेरा है। युवा एक्टर्स को लगातार 12 से 14 घंटो तक काम करना पड़ता है।

End Of Feed