'3 महीने में दिए 3 लाख' - Tunisha Sharma की मां ने शीजान खान की फैमिली द्वारा लगाए आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

vanita sharma spoke about her daughter tunisha sharma financial crisis: तुनिषा शर्मा केस में शीजान को लेकर अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी। अब तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने शीजान खान के परिवार पर पलटवार किया है और उनपर लगाए गए पैसे ना देने के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है।

tunisha sharma mother

tunisha sharma mother

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
vanita sharma breaks her silence on allegations: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस में हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। तुनिषा सुसाइड केस मौजूदा समय में चर्चा का विषय बना हुआ है और इस मामले में एक्टर शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) हिरासत में है। लगातार शीजान की फैमिली इस केस में उनकी बेगुनाही साबित करने में लगी हुई है। इसी शीजान खान की जमानत रद्द कर दी गई है। अब तुनिषा शर्मा केस में शीजान को लेकर अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी। अब तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा (Vanita Sharma) ने शीजान के परिवार पर पलटवार किया है और उनपर लगाए गए आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है।
वनिता शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को तीन महीने में 3 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे और इस बात का सबूत उनके बैंक स्टेंटमेंट से देखा जा सकता है। तुनिषा शर्मा की मां ने कहा, 'मैं शीजान को छोड़ने वाली नहीं हूं। मैंने अपनी बेटी को खो दिया है। मैं यहां न्याय पाने के लिए आई हूं। शीजान और उनका पूरा परिवार इसमें शामिल है। तुनिषा मेरी जिंदगी थी। उसने मुझसे कभी कुछ नहीं छुपाया। पिछले 3-4 महीनों में वह उसके परिवार के करीब आ रही थी। पूरे परिवार ने तुनिषा का इस्तेमाल किया। शीजान की मां ने कहा कि मैं उसे पैसे नहीं देती थी। मैंने तुनिषा को तीन महीने में तीन लाख रुपये दिए हैं। आप मेरा बैंक स्टेटमेंट देख सकते हैं।'
दरअसल शीजान की मां कहकशां सैफी ने वनिता शर्मा पर आरोप लगाया था कि वह तुनिषा से सारे पैसे ले लेती थीं और उसे खर्चा करने के लिए भी कुछ नहीं देती थीं। अब कहकशां के इस आरोप पर तुनिषा की मां ने रिएक्ट किया है।
तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शीजान खान को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। तब से शीजान 14 दिन न्यायिक हिरासत के लिए जेल में थे। शीजान की फैमिली ने उनको बाहर लाने के लिए जमानत अर्जी दायर की थी। शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने बताया था- '2 जनवरी यानी सोमवार को हमारी ओर से मुंबई के वसई के सत्र कोर्ट में शीजान की जमानत की एप्लीकेशन अप्लाई की जा चुकी है। जिसकी सुनवाई आने वाले 7 जनवरी को की जाएगी। हमने अपनी तरफ से सभी सबूत और साक्ष्य कोर्ट में पेश कर दिए हैं। ऐसे में 7 जनवरी को सुनवाई के दौरान ये साफ हो जाएगा की शीजान को जमानत कब तक मिल सकती है।' अब अपडेट सामने आ चुकी है और शीजान की अर्जी स्वीकार नहीं की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited