Ankit Gupta संग हुआ हादसा, Junooniyat TV Serial के सेट पर हुए घायल

Ankit Gupta injured on the Junooniyat set: अंकित गुप्ता के साथ सीरियल में गौतम सिंह विज और नेहा राणा लीड रोल निभा रहे हैं। चोटिल होने बाद भी अंकित ने शूटिंग जारी रखी है। अंकित ने बताया, 'दर्शकों का प्यार और सपोर्ट ही हमें एक्टर्स के तौर पर आगे बढ़ने में मदद करता है।'

ankit gupta

ankit gupta

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Ankit Gupta injured on Junooniyat set: अंकित गुप्ता के फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। बिग बॉस 16 में नजर आ चुके एक्टर अंकित गुप्ता इन दिनों टीवी शो जुनूनियत की शूटिंग में व्यस्त हैं। शो की शूटिंग के दौरान अंकित गुप्ता के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार अंकित गुप्ता जुनूनियत के सेट पर चोटिल हो गए हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक अंकित गुप्ता ने खुद अपने घायल होने की खबर को कंफर्म किया है। अंकित ने इस घटना के बारे में बात करते हुए बताया, 'एक्टिंग में जोखिम उठाना शामिल है, और चोट लगना इसका एक हिस्सा है। मैं सीन में पूरी तरह से डूबा हुआ था और मुझे अहसास नहीं हुआ कि मैंने गलती की है, जिससे मुझे चोट लग गई। हालांकि, मेरी टीम ने समय रहते मेरी अच्छी देखभाल की और मुझे सही मदद देने के लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद।'

अंकित गुप्ता के साथ सीरियल में गौतम सिंह विज और नेहा राणा लीड रोल निभा रहे हैं। चोटिल होने बाद भी अंकित ने शूटिंग जारी रखी है। अंकित ने बताया, 'दर्शकों का प्यार और सपोर्ट ही हमें एक्टर्स के तौर पर आगे बढ़ने में मदद करता है, यहां तक कि जब हम चोट जैसी चुनौतियों का सामना करते हैं। मेरा दृढ़ विश्वास है कि शो को चलते रहना चाहिए और मैं दर्शकों के लिए यह जानने के लिए एक्साइटेड रहता हूं कि आने वाले एपिसोड्स में उनके लिए क्या है।'

आपको बता दें कि अंकित गुप्ता अब तक कई शोज में नजर आ चुके हैं। बिग बॉस 16 के अलावा उनको उड़ारियां, जुनूनियत, साड्डा हक, बेगुसराय और कुंडली भाग्य में देखा गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited