Lock Upp 2: TV के 'सलमान खान' को मिलेगी कंगना रनौत की जेल में एंट्री, टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार
Lock Upp 2: कंगना रनौत का रिएलिटी शो लॉक अप 2 का बड़ी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इस बीच शो के मेकर्स ने टीवी के एक मशहूर एक्टर को शो ऑफर किया है। हालांकि उर्फी जावेद से लेकर अर्चना गौतम तक पहले ही लॉक अप 2 का ऑफर ठुकरा चुके हैं।
Kangana Ranut show Lock Upp 2
मुख्य बातें
- करण पटेल को ऑफर हुआ कंगना रनौत का लॉक अप 2।
- शो के मेकर्स कई बड़े सितारों को शो ऑफर कर रहे हैं।
- उर्फी जावेद ने कंगना रनौत के शो को ठुकरा दिया है।
Lock Upp 2: कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉक अप एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है। लॉक अप का पहला सीजन काफी सफल रहा है। इस सीजन को मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने अपने नाम कर लिया था। कंगना रनौत की यह जेल अब एक बार फिर खुलने वाली है। इसके नए सीजन का काउंटडाउन अब शुरू हो गया है। लॉक अप 2 के लिए कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। मेकर्स लगातार सितारों को इस सीजन के लिए अप्रोच कर रहे हैं। इस बीच खबर सामने आई हैं कि उर्फी जावेद से लेकर राखी सांवत तक कई नामी चेहरों को शो ऑफर किया गया है। अब इस लिस्ट में TV के मशहूर एक्टर करण पटेल का नाम भी जुड़ गया है। टीवी के सलमान खान के नाम से मशहूर करण पटेल को भी कंगना रनौत का शो ऑफर किया गया है।संबंधित खबरें
करण पटेल को मिला कंगना रनौत का शो
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने शो में कंटेस्टेंट को जमकर रोस्ट करती नजर आती हैं। टीवी एक्टर करण पटेल कई मशहूर टीवी सीरियल जैसे ‘ये हैं मोहब्बतें’, ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘कहानी घर घर की’ में नजर आ चुके हैं। इस बीच अब एक रिएलिटी शो करण को ऑफर हुआ है। जो उनके लिए काफी नया होने वाला है। क्योंकि अभी तक उन्होंने बिग बॉस जैसे रिएलिटी शो से भी दूरी बनाई हुई थी। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि करण से लॉक अप 2 के ऑफर को हां किया है या नहीं।संबंधित खबरें
इन कंटेस्टेंट ने ठुकराया ऑफर
बिग बॉस 16 के ज्यादातर कंटेस्टेंट्स को लॉक अप 2 ऑफर किया गया था। हालांकि ज्यादातर सभी कंटेस्टेंट्स ने कंगना रनौत के शो को लात मार दी है। प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, निमृत कौर आहलूवालिया ने ऑफर ठुकराने के पीछे कारण बताया कि अभी तो वह एक घर से बाहर निकले हैं और तुरंत दूसरे घर में एंट्री नहीं लेना चाहते। इसके साथ ही सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद को भी शो ऑफर हुआ था, हालांकि उन्होंने इसे ठुकरा दिया है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited