Dalljiet Kaur ने शॉर्ट ड्रेस में लगाए ठुमके, गर्ल गैंग के साथ जमकर की Bachelorette Party

Dalljiet Kaur bachelorette party : टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। हाल ही में अभिनेत्री को ब्राइडल ट्रीटमेंट के बाद एक स्पा के बाहर देखा था। अब दलजीत के दोस्तों ने कल रात अभिनेत्री के लिए एक बैचलरेट पार्टी का आयोजन किया। जहां वह पूरी तरह से आनंद लेती नजर आईं।

daljeet kaur bachelorette party

daljeet kaur bachelorette party

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Dalljiet Kaur pre-wedding function Starts: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljeit Kaur) जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। एक्ट्रेस की दूसरी शादी से उनकी करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य बेहद खुश है। एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी में प्यार को एक बार फिर मौका दिया है। दलजीत यूके बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) से 18 मार्च को शादी करेंगी। एक्ट्रेस के स्पेशल डे के लिए उनके दोस्त अभी से तैयारी कर रहे हैं। अब दलजीत कौर के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। दलजीत ने अपने दोस्तों के साथ जमकर बैचलरेट पार्टी की।

जी हां, एक्ट्रेस दलजीत कौर की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। हमने हाल ही में अभिनेत्री को ब्राइडल ट्रीटमेंट के बाद एक स्पा के बाहर देखा था। अब दलजीत के दोस्तों ने कल रात अभिनेत्री के लिए एक बैचलरेट पार्टी का आयोजन किया। जहां वह पूरी तरह से आनंद लेती नजर आईं। अभिनेत्री अपनी बैचलरेट पार्टी में डार्क ग्रीन कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। इसके साथ वो ब्राइड-टू-बी सैश को भी फ्लॉन्ट करती हुई देखी गईं। पार्टी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जहां वो करिश्मा तन्ना सहित अपनी गर्ल गैंग के साथ दिल खोलकर नाचती दिखीं।

दलजीत की शादी के रस्में 17 मार्च से शुरू होगी। हफ्तेभर पहले से एक्ट्रेस संगीत सेरेमनी के लिए रिहर्सल शुरू कर देंगी। शादी के बाद दलजीत दक्षिण अफ्रीका में नॉर्वे में अपने पति के साथ रहेंगी, जहां निखिल का काम करते हैं। निखिल और दलजीत कुछ समय बाद लंदन शिफ्ट हो जाएंगे। निखित के साथ उनकी शादी काफी सिंपल होने वाली है। दलजीत कौर ने बताया था, 'बच्चों को पता होना चाहिए कि शादी में रस्में हो चुकी हैं और वे मेरे और निक के लिए बहुत जरूरी हैं। लेकिन इसके अलावा ये एक छोटी सी शादी है और इसमें चुनिंदा लोग ही शिरकत करेंगे।'

दलजीत टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं। उन्होंने कुलवधु, संतान, इस प्यार को क्या नाम दूं, काला टीका, कयामत की रात, गुडन तुमसे ना हो पाएगा, ससुराल गेंदा फूल 2 जैसे कई टीवी शोज में काम किया है। दलजीत कौर ने पहली शादी शालीन भनोट से की थी। शालीन भनोट के साथ उनका रिश्ता सही नहीं रहा। एक्ट्रेस ने शालीन पर मारपीट का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस तलाक के बाद से अकेले अपने बेटे जॉर्डन की परवरिश कर रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited