Barbie फिल्म देखने पर भड़की टीवी एक्ट्रेस Juhi Parmar, कहा 'मैं परेशान होकर हॉल से बाहर आ गई'...
Juhi Parmar on Barbie Movie: हाल ही में टीवी एक्ट्रेस जूही परमार अपनी बेटी संग बार्बी फिल्म देखने गई थी, जिसे देखने के बाद वो फिल्म के 10 मं बाद ही हॉल से निकल आई थीं। इस वाक्ये पर जूही ने सोशल मीडिया पर दर्शकों के लिए फिल्म से जुड़ा एक मैसेज भी लिखा।
Juhi Parmar on Barbie Movie: हाल ही में टीवी एक्ट्रेस जूही परमार अपनी बेटी संग बार्बी फिल्म देखने गई थी, जिसे देखने के बाद वो फिल्म के 10 मं बाद ही हॉल से निकल आई थीं। इस वाक्ये पर जूही ने सोशल मीडिया पर दर्शकों के लिए फिल्म से जुड़ा एक मैसेज भी लिखा।
Juhi Parmar on Barbie Movie: टीवी एक्ट्रेस जूही परमार अपनी बेहतरीन एक्टिंग से घर-घर में फेमस है। हाल ही में जूही परमार अपनी बेटी के साथ नई रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म बार्बी देखने पहुंची थी। इसी फिल्म का रिव्यू देते हुए एक्ट्रेस ने बार्बी फिल्म के मेकर्स को लताड़ लगाते हुए सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा मैसेज लिखा है। जूही परमार (Juhi Parmaar) ने लिखा है की फिल्म को 10 मिनट देखने के बाद ही वो मूवी थिएटर से अपनी बेटी संग बाहर आ गई थीं। इस खास रिपोर्ट में पढ़िए आखिर जूही ने फिल्म को लेकर क्या बयान दिया है।
टीवी एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर लिखते हुए कहती हैं कि मैं अपनी 10 साल की समायरा बेटी के साथ 'बार्बी' (Barbie) देखने गई थी, मैंने इस फिल्म पर रिसर्च नहीं किया था कि यह PG-13 मूवी है। 10 मिनट हमने मूवी देखी, लेकिन गलत भाषा और सेक्शुअल कंटेंट के कारण मैं आखिर में थिएटर छोड़कर बाहर आ गई। मैं सोच में पड़ गई कि मैंने अपनी बेटी को क्या दिखा दिया। मेरी बेटी इस फिल्म का बहुत समय से बेसब्री से इंतजार कर रही थी। लेकिन यहां मैं शॉकड हूं कि मैंने अपनी बेटी को क्या दिखा दिया।" सबसे पहले मैं बाहर निकली साथ में कुछ पेरेंट्स भी बाहर आए। हां कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने यह पूरी फिल्म भी देखी थी, बेशक फिल्म को PG-13 सर्टिफिकेट दिया हो लेकिन यह 13 साल के बच्चे के देखने लायक भी नहीं है। फिल्म की कहानी के बारे में बताए तो सपनों की दुनिया यानी बार्बी लैंड में रहने वाली बार्बी (Margot Robbie) की है। एक दिन अचानक बार्बी को मौत का खयाल परेशान करता है तो उसे बार्बी लैंड से इंसानों की असली दुनिया में भेज दिया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Bigg Boss 18: ट्रॉफी पाने की रेस से सबसे पहले कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, फिनाले में आकर चूर हुआ जीत का सपना
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: धमाकेदार फिनाले की शूटिंग हुई शुरू, जीत की रेस से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता
Bigg Boss 18: सलमान खान के चक्कर में बगैर शूटिंग किये सेट से लौटे अक्षय कुमार, लाख बुलाने पर भी नहीं गए वापिस
विवेक ओबेरॉय को सताई सैफ अली खान की चिंता, जिगरी दोस्त को बताया बहादुर, डॉक्टर्स की टीम को सराहा
Dhoom Dhaam Poster: अखबार में निकला यामी गौतम की शादी का विज्ञापन, 'धूम धाम' से दूल्हा ढूंढ रही है एक्ट्रेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited