पिता की मौत से डिप्रेशन में थीं TV एक्ट्रेस रतन राजपूत, 4 साल से गांव में खेती कर लगा रहीं मन

Ratan Rajput Suffered From Depression: रतन राजपूत के फैंस के मन में यह सवाल चलता रहा है कि वह अचानक टीवी स्क्रीन से क्यों गायब हो गईं। अब इस सवाल का जवाब खुद एक्ट्रेस ने दिया है। उन्होंने बताया है कि 4 साल में वह किन परिस्थितयों से गुजरी हैं और फिर कैसे रिकवर किया है।

Ratan Rajput

Ratan Rajput

Ratan Rajput was in Depression: जी टीवी के चर्चित सीरियल अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो की लीड एक्ट्रेस रहीं रतन राजपूत लगभग चार साल से छोटे पर्दे से गायब हैं। उन्हें आखिरी बार एंड टीवी के शो- संतोषी मां में देखा गया था। यह शो साल 2018 में बंद हो गया था। इसके बाद रतन राजपूत ना तो किसी पार्टी में दिखती थीं और ना ही किसी रियालिटी शो या सीरियल में। रतन के फैंस के मन में यह सवाल चलता रहा है कि वह अचानक टीवी स्क्रीन से क्यों गायब हो गईं। अब इस सवाल का जवाब खुद एक्ट्रेस ने दिया है। उन्होंने बताया है कि 4 साल में वह किन परिस्थितयों से गुजरी हैं और फिर कैसे रिकवर किया है।

डिप्रेशन में थीं रतन राजपूत: ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में रतन राजपूत ने बताया कि साल 2018 उनके लिए बेहद बुरा साबित हुआ। रतन के मुताबिक अपने पिता की मृत्यु के बाद वह डिप्रेशन में चली गई थीं। ये वही वक्त था जब उनका टीवी शो- संतोषी मां भी बंद हो गया। रतन कहती हैं, 'साल 2018 में शो- संतोषी मां के बंद होने के ठीक एक दिन बाद, मैंने अपने पिता को खो दिया और यह मेरे लिए एक भयानक झटका था। मैं डिप्रेशन में चली गई और कुछ भी नहीं करना चाहती थी।'

रिकवर कैसे किया: रतन राजपूत आगे बताती हैं- डिप्रेशन से रिकवर होने के लिए मैंने साइकोलॉजी की स्टडी का फैसला लिया। इस दौरान ट्रैवलिंग और फार्मिंग पर ध्यान दिया, जो मेडिसिन की तरह असरदार साबित हुआ।

3 माह गांव में बिताए: रतन के मुताबिक उन्होंने मुंबई छोड़कर तीन महीने एक गांव में बिताए। इससे मुझे कुछ हद तक ठीक होने में मदद मिली। मैंने यह भी सीखा कि गांवों में लोग दिखावा मुक्त जीवन जीते हैं। रतन कहती हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में समय बिताने के बाद उन्हें जीवन के प्रति एक नया दृष्टिकोण मिला। अब रतन राजपूत एक बार फिर काम पर लौटने की योजना बना रही हैं। बता दें कि रतन राजपूत ने अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो में लाली का किरदार निभाया था। इस किरदार को काफी लोकप्रियता मिली थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited