नहीं रहे TV एक्टर Sameer Khakhar, सतीश कौशिक के बाद इंडस्ट्री को लगा एक और बड़ा झटका

Sameer Khakhar passes away at the Age of 71: समीर खाखर जिंदगी से जंग हार गए। 71 साल के समीर खाखर के बेटे गणेश खाखर ने बताया- 'उनका आखिरी वक्त बेहोशी में ही गुजरा। यूरिन की दिक्कतों के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया और फिर हार्ट ने सपोर्ट करना बंद कर दिया।'

Sameer Khakhar

Sameer Khakhar

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

TV And bollywood actor Sameer Khakhar Died: इंडस्ट्री अभी सतीश कौशिक के निधन से उभरी भी नहीं थी कि मशहूर एक्टर समीर खाखर का निधन हो गया है। इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है। दूरदर्शन के चर्चित सीरियल ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी का किरदार अदा करके घर-घर में मशहूर हुए अभिनेता समीर खाखर का निधन हो गया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक समीर खाखर सांस की तकलीफ व अन्य मेडिकल समस्याओं से पीड़ित थे। कल दोपहर में उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और इसके बाद बोरीवली में एम एम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर्स एक्टर को नहीं बचा सके।

समीर खाखर जिंदगी से जंग हार गए। 71 साल के समीर खाखर के बेटे गणेश खाखर ने बताया- 'उनका आखिरी वक्त बेहोशी में ही गुजरा। यूरिन की दिक्कतों के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया और फिर हार्ट ने सपोर्ट करना बंद कर दिया। धीरे-धीरे मल्टिपल ऑर्गन फैल्योर होने के बाद उन्होंने सुबह 4:30 बजे दम तोड़ दिया।'

बताया जाता है कि समीर ने काफी वक्त पहले एक्टिंग को अलविदा कह दिया था। समीर अमेरिका जाकर एक्टिंग से अलग जावा कोडर के रूप में नौकरी करने लगे थे। हालांंकि उनकी नौकरी साल 2008 में छूट गई थी। वहां चूंकि उन्हें एक्टर के तौर पर कोई नहीं जानता था इसलिए उन्हें दूसरे फील्ड में काम करना पड़ा था।

आपको बता दें, समीर 90 के दशक में फिल्मों में जाना पहचाना चेहरा रहे हैं। उनको 'रखवाला', 'दिलवाले', 'राजा बाबू', 'पुष्पक', 'शहंशाह' जैसी कई फिल्मों में देखा गया। वहीं बात अगर टेलीविजन करियर की करें तो समीर ने 'नुक्कड़' से शुरुआत की और फिर उन्हें 'सर्कस' में भी रोल मिला। इन सबके अलावा 'श्रीमान श्रीमती' में भी समीर ने फिल्म निर्देशक और 'संजीवनी' में भी गुड्डू माथुर का रोल भी निभाया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited