नहीं रहे TV एक्टर Sameer Khakhar, सतीश कौशिक के बाद इंडस्ट्री को लगा एक और बड़ा झटका

Sameer Khakhar passes away at the Age of 71: समीर खाखर जिंदगी से जंग हार गए। 71 साल के समीर खाखर के बेटे गणेश खाखर ने बताया- 'उनका आखिरी वक्त बेहोशी में ही गुजरा। यूरिन की दिक्कतों के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया और फिर हार्ट ने सपोर्ट करना बंद कर दिया।'

Sameer Khakhar

TV And bollywood actor Sameer Khakhar Died: इंडस्ट्री अभी सतीश कौशिक के निधन से उभरी भी नहीं थी कि मशहूर एक्टर समीर खाखर का निधन हो गया है। इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है। दूरदर्शन के चर्चित सीरियल ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी का किरदार अदा करके घर-घर में मशहूर हुए अभिनेता समीर खाखर का निधन हो गया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक समीर खाखर सांस की तकलीफ व अन्य मेडिकल समस्याओं से पीड़ित थे। कल दोपहर में उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और इसके बाद बोरीवली में एम एम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर्स एक्टर को नहीं बचा सके।

संबंधित खबरें

समीर खाखर जिंदगी से जंग हार गए। 71 साल के समीर खाखर के बेटे गणेश खाखर ने बताया- 'उनका आखिरी वक्त बेहोशी में ही गुजरा। यूरिन की दिक्कतों के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया और फिर हार्ट ने सपोर्ट करना बंद कर दिया। धीरे-धीरे मल्टिपल ऑर्गन फैल्योर होने के बाद उन्होंने सुबह 4:30 बजे दम तोड़ दिया।'

संबंधित खबरें

बताया जाता है कि समीर ने काफी वक्त पहले एक्टिंग को अलविदा कह दिया था। समीर अमेरिका जाकर एक्टिंग से अलग जावा कोडर के रूप में नौकरी करने लगे थे। हालांंकि उनकी नौकरी साल 2008 में छूट गई थी। वहां चूंकि उन्हें एक्टर के तौर पर कोई नहीं जानता था इसलिए उन्हें दूसरे फील्ड में काम करना पड़ा था।

संबंधित खबरें
End Of Feed