बाथरूम में मिली डेड बॉडी, TV की दिग्गज अभिनेत्री Nilu Kohli के पति Harminder Singh Kohli का हुआ निधन

Nilu Kohli husband Harminder Singh Kohli passes away after slipping inside the bathroom: टेलीविजन शोज और लोकप्रिय फिल्मों में काम कर चुकीं नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह कोहली का निधन हो गया है। वह बिल्कुल ठीक थे लेकिन गुरुद्वारे से लौटने के बाद उनको बाथरूम में मृत पाया गया।

Nilu Kohli husband death

Nilu Kohli husband Harminder Singh Kohli death: दिग्गज अभिनेत्री नीलू कोहली से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आ रही है। कई हिट टेलीविजन शोज और लोकप्रिय फिल्मों में काम कर चुकीं नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह कोहली का निधन हो गया है। रविवार (24 मार्च) को एक्ट्रेस नीलू कोहली के पति का निधन हो गया। नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह बिल्कुल ठीक थे लेकिन गुरुद्वारे से लौटने के बाद बाथरूम में मृत पाए गए। उनकी मृत्यु के समय, उनके घर पर केवल एक हाउस हेल्प मौजूद थी।

बताया जा रहा है कि नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह कोहली जाहिर तौर पर गुरुद्वारे से आने के बाद बाथरूम गए थे, जब वह वापस नहीं लौटा तो हेल्पर ने उसकी तलाश की और उनक बाथरूम के फर्श पर पड़ा हुआ हुआ पाया। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जा सकता था, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। नीलू की दोस्त वंदना ने बताया कि हरमिंदर की तबीयत बिल्कुल ठीक थी और वह आज दोपहर गुरुद्वारे भी गए थे। घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है। हेल्पर, जो दोपहर का भोजन बना रही थी, उसी ने उनको बाथरूम के फर्श पर पाया।

नीलू कोहली की बेटी साहिबा ने ईटाइम्स टीवी से बात करते हुए बताया- 'हां, यह सच है। यह आज दोपहर में हुआ। यह सडन डेथ थी। अंतिम संस्कार अब से दो दिन बाद होगा, क्योंकि मेरा भाई मर्चेंट नेवी में है और हम उसके आने का इंतजार कर रहे हैं। मेरी मां की हालत ठीक नहीं है। घटना के वक्त वह किसी काम से बाहर गई हुई थीं।'

End Of Feed