TV Child Star अवनीत कौर को मिली दूसरी बॉलीवुड फिल्म, इस 16 साल बड़े एक्टर संग करेंगी रोमांस
Avneet Kaur New Bollywood Film Luv Ki Arrange Marriage: 21 साल की अवनीत कौर ने बॉलीवुड अभिनेता सनी सिंह(37) के साथ अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है। यह पहली बार है जब सनी सिंह और अवनीत कौर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। अवनीत बचपन से ही इंडस्ट्री में हैं।
avneet kaur and Sunny singh
Avneet Kaur and Sunny Singh New Film: टीवी अभिनेत्री अवनीत कौर, टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं। छोटे पर्दे पर कई हिट शो देने के बाद अब अवनीत कौर, बॉलीवुड स्टार सनी सिंह के साथ अपनी आगामी फिल्म 'लव की अरेंज्ड मैरिज' के साथ प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। जी हां, अवनीत कौर को उनकी दूसरी बॉलीवुड फिल्म मिल गई है। इससे पहले उन्होंने 48 साल के एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अपनी पहली फिल्म की घोषणा की थी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर साथ में कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म में काम कर रहे हैं। अब इसी बीच अवनीत को उनकी दूसरी फिल्म मिल गई है।
21 साल की अवनीत कौर ने बॉलीवुड अभिनेता सनी सिंह(37) के साथ अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है। उनके इस फिल्म का नाम 'लव की अरेंज मैरिज' है। अवनीत ने अपने को-स्टार्स के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'साल की सबसे पागल शादी के लिए तैयार हो जाओ! दो परिवार टकराते हैं, चिंगारियां उड़ती हैं और इस रोमांटिक पारिवारिक कॉमेडी में ड्रामा शुरू हो जाता है।' फिल्म 'लव की अरेंज मैरिज' की शूटिंग अब शुरू हो गई है। दोनों अभिनेताओं द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर सेट की है। तस्वीर में राजपाल यादव, अनु कपूर, पारितोष त्रिपाठी और सुधीर पांडे जैसे अनुभवी कलाकार सनी और अवनीत के साथ देखे जा सकते हैं।
फिल्म के बारे में बात करते हुए, अवनीत ने बताया, 'पारिवारिक कॉमेडी जॉनर का मैंने पूरी तरह से आनंद लिया है और एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला है जिसे हर कोई पसंद करेगा। सुप्रिया मैम, अन्नू सर और राजपाल सर के साथ काम करना मेरे लिए सीखने वाला अनुभव होगा और मैं आपको हंसाने का इंतजार नहीं कर सकती।'
यह पहली बार है जब सनी सिंह और अवनीत कौर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। अवनीत बचपन से ही इंडस्ट्री में हैं। उन्होंने एक डांसर और कोरियोग्राफर के रूप में अपना करियर शुरू किया था और अब वो अभिनेत्री के रूप में शोबिज की दुनिया में काम कर रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited