Barkha Bisht-Indraneil Sengupta की टूटी 15 साल की शादी, टीवी कपल ले रहा तलाक
barkha bisht and indraneil sengupta confirm divorce: बरखा बिष्ट की इंद्रनील सेनगुप्ता से शादी को दस साल से ज्यादा हो गए हैं और उनकी एक 11 साल की बेटी मीरा सेनगुप्ता है। कपल, प्यार के दो नाम: एक राधा एक श्याम के सेट पर मिला था और साल 2008 में शादी कर ली।
Barkha Bisht-Indraneil Sengupta
Barkha Bisht Divorce: टीवी कपल बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता को कभी सबसे पसंदीदा कपल में से एक माना जाता था। प्रशंसकों ने हमेशा इनकी केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया है। हालांकि अब बरखा सेनगुप्ता और इंद्रनील सेनगुप्ता साथ नहीं हैं। कपल का जुलाई 2021 में सेपरेशन हो गया था। हालांकि इस जोड़े ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की थी। रिपोर्ट्स ने पुष्टि की थी कि इंद्रनील के चले जाने के बाद बरखा अपनी बेटी के साथ अलग रह रही थीं। लेकिन अब टीवी कपल बरखा सेनगुप्ता और इंद्रनील सेनगुप्ता ने तलाक की कार्यवाही आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता का हो रहा तलाक
इससे पहले जब उनकी शादी में अनबन की खबरें सामने आई थीं तो बरखा और इंद्रनील ने कहा था कि ये महज अफवाहें हैं। बरखा ने कहा कि ये अफवाहें शोबिज इंडस्ट्री में जीवन का एक हिस्सा बन जाती हैं और ये सिर्फ अफवाहें हैं। इंद्रनील ने भी कहा था कि वे बिल्कुल ठीक काम कर रहे हैं और अफवाहों को खारिज कर दिया था। हालांकि, हाल ही में ईटाइम्स ने पुष्टि की है कि बरखा और इंद्रनील का तलाक जल्द ही होगा। बरखा ने कहा, 'हां, हमारा तलाक जल्द हो जाना चाहिए। यह मेरे जीवन के सबसे कठिन फैसलों में से एक रहा है।'
आशीष शर्मा को डेट कर रही हैं बरखा बिष्ट!
इससे पहले खबरें सामने आई थीं कि बरखा, एक्टर-प्रोड्यूसर आशीष शर्मा को डेट कर रही हैं। वह टेलीविजन शो साथ निभाना साथिया में अपनी भूमिका के लिए लोकप्रिय हैं। सूत्रों से पता चला है, 'दोनों ने पिछले साल से डेटिंग कर रहे हैं। बरखा किसी भी तरह की पब्लिसिटी से दूर रहना चाहती हैं, खासतौर पर अपने रिश्तों को लेकर...। हालांकि, दोनों कभी भी सार्वजनिक रूप से एक साथ बाहर जाने से कतराते नहीं हैं। वे पहले दोस्त रहे हैं और अब प्यार परवान चढ़ा।'
आपको बता दें, बरखा की इंद्रनील से शादी को दस साल से ज्यादा हो गए हैं और उनकी एक 11 साल की बेटी मीरा सेनगुप्ता है। कपल, प्यार के दो नाम: एक राधा एक श्याम के सेट पर मिला था और साल 2008 में शादी कर ली। रिपोर्टों के अनुसार, अभिनेता इंद्रनील की बंगाली अभिनेत्री के साथ क्लोजनेस के कारण दोनों का रिश्ता खराब हुआ था।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited