TV Newsmakers of The Week: Shilpa Shinde से Urfi Javed और Sudhanshu Pandey तक, इस हफ्ते इन सेलेब्स ने बटोरी चर्चा

TV Newsmakers of The Week: टीवी की दुनिया में इस हफ्ते काफी कुछ घटा। दिवाली के बीच कई सेलेब्स ने खबरों में जगह बनाई। जहां एक ओर उर्फी जावेद और सुधांशु पांडे के बीच सोशल मीडिया पर वॉर देखी गई तो वहीं चारू असोपा और राजीव सेन का रिश्ता एक बार फिर टूटने की कगार पर आ गया...

TV Newsmakers of The Week

TV Newsmakers of The Week

TV Newsmakers of The Week: टेलीविजन के गलियारों में बीते हफ्ते कई सेलेब्स ने खूब चर्चा बटोरी। चाहे वो हमेशा विवादों में रहने वाली उर्फी जावेद हों या बिग बॉस 16 के घर में सबके प्यारे-दुलारे अब्दु रोजिक। दिवाली के सेलिब्रेशन के बीच टेलीविजन सेलेब्स ने बड़े बॉम्ब फोड़े। त्योहार के माहौल में किसी कपल का रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया, तो दूसरा कपल कानूनी पचड़े में फंसता दिखा। ऐसे में आइए नजर डाल लेते हैं टेलीविजन की दुनिया में इस हफ्ते सुर्खियां बटोरने वाले सेलेब्स पर...

Charu Asopa और Rajiv sen का तलाक: चारु असोपा और राजीव सेन ने आखिरकार अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया। चारु ने कहा कि वो अब तलाक की प्रक्रिया शुरू करेंगी क्योंकि उनका रिश्ता किसी भी तरह से नहीं काम नहीं कर रहा है। इन सब के दौरान चारू और राजीव ने एक दूसरे पर खूब आरोप लगाए और सोशल मीडिया पर अनफॉलो और ब्लॉक करने का सिलसिला भी चलता देखा गया।

Urfi Javed ने अनुपमा फेम Sudhanshu Pandey को लताड़ा:उर्फी जावेद के टॉपलेस दिवाली वीडियो पर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए सुधांशु पांडे ने इसे भयावह बताया था। जिसके बाद उर्फी ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगाई थी। उर्फी जावेद ने उन पर यह कहते हुए पलटवार किया था कि सुधांशु “अनुपमा” नाम के एक प्रोग्रेसिव शो का हिस्सा हैं, जो महिला सशक्तिकरण के बारे में है और ये कहते हुए उन्हें अपना ही शो देखने और सीखने की सलाह दी थी।

Jhalak Dikhla Jaa के जज पैनल पर Shilpa Shinde ने उठाए सवाल:शिल्पा शिंदे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर झलक दिखला जा 10 के जज, करण जौहर, नोरा फतेही और माधुरी दीक्षित को फटकार लगाते हुए दो वीडियो शेयर किए। उन्होंने निया शर्मा की परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए जजों पर सवाल खड़े किए। निया की परफॉर्मेंस पर कॉमेंट किया गया था कि उनके एक्ट में डांस की कमी थी। शिल्पा ने कहा कि वे कलाकार हैं और करण को डांस के बारे में टिप्पणी नहीं करनी चाहिए क्योंकि वो डांस करना नहीं जानते। साथ ही माधुरी दिक्षित और नोरा फतेही को भी आड़े हाथों लिया।

Bharti Singh और Harsh limbachiya ड्रग्स केस में नया मोड़:भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के ड्रग्स केस में आज एनसीबी ने कपल के खिलाफ 200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। दोनों को 2020 में ड्रग्स के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल दोनों जमानत पर बाहर हैं। इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट करके दी।

Abdu Rozik नॉमिनेशन और एलिमिनेशन: हमेशा चर्चा में रहने वाले बिग बॉस 16 के घर में इस हफ्ते सबसे ज्यादा चर्चा अब्दु रोजिक ने बटोरी। अब्दु रोजिक चार हफ्तों में पहली बार नॉमिनेट हुए और उसके बाद उनके तेवर कुछ बदले नजर आए। उन्होंने सुंबुल, गौतम और प्रियंका को अपना दुश्मन बताया। वहीं अपकमिंग एपिसोड में अब्दु रोजिक के घर से बेघर होने की पर चर्चा जारी है। एक प्रोमो में अब्दु रोजिक को सलमान खान घर से बेघर करते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में आने वाले एपिसोड में क्या होगा ये देखना दिलचस्प होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited