5 TV Reality Show: शिल्पा शिंदे हुईं झलक दिखला जा से बाहर तो इंडियन आइडल में इमोशनल हुईं तनुजा, जानें 5 रियलिटी शो में क्या-क्या हुआ
5 TV Reality Shows Weekly Update: यहां जानें बिग बॉस, झलक दिखला जा, सा रे गा मा पा से लेकर इंडियन आइडल सहित टॉप-5 रियलिटी शोज से जुड़ी अपडेट। जानें इस हफ्ते और वीकेंड पर आपके पसंदीदा शोज में क्या-क्या खास हुआ।
TV reality Show
TV Reality Shows Weekly Bulletin: छोटे परदे पर कई रियलिटी शोज टेलिकास्ट हो रहे हैं। डांसिंग से लेकर सिंगिंग रियलिटी शोज तक सभी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। इसी बीच हम आपके लिए आपके चहेते रियलिटी शोज से जुड़ी अपडेट लेकर आए हैं। यहां जानें बिग बॉस, झलक दिखला जा, सा रे गा मा पा से लेकर इंडियन आइडल सहित टॉप-5 रियलिटी शोज से जुड़ी अपडेट। जानें इस हफ्ते और वीकेंड पर आपके पसंदीदा शोज में क्या-क्या खास हुआ।
बिग बॉस-16 में हुआ पहला एविक्शन
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 को शुरू हुए दो हफ्ते हो गए हैं। 16 कंटेस्टेंट ने इन दो हफ्तों में बिग बॉस हाउस में खूब हंगामा मचाया और बहुत लड़ाइयां कीं। कंटेस्टेंट्स ने बहस के बीच एक-दूसरे को नीचा दिखाने का भी मौका नहीं गंवाया है। पिछले हफ्ते गोरी नागोरी, एमसी स्टैन, शालीन भनोट, टीना दत्ता और श्रीजिता डे नॉमिनेट थे। अब इस वीकेंड के वार में सलमान खान ने जिसे एविक्ट किया, वह श्रीजिता डे हैं. सलमान ने जब श्रीजिता डे का एविक्शन के लिए नाम लिया तो सभी हैरान रह गए थे, क्योंकि श्रीजिता बिग बॉस हाउस में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक थीं। हालांकि, बीते दिनों गोरी से हुई लड़ाई की वजह से श्रीजिता डे को ऑडियंस से कम वोट मिले और इसकी वजह से वह घर से बेघर हो गईं। अब बिग बॉस के घर में एकबार फिर से नए कैप्टन को लेकर लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं।
इंडियन आइडल में इमोशनल हुईं तनुजा
सोनी टीवी के बहुचर्चित शो 'इंडियन आइडल 13' इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। शो में इस बार 'लीडिंग लेडीज स्पेशल' एपिसोड चल रहा है, जिसमें बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री तनुजा और शर्मिला टैगोर गेस्ट के तौर पर शामिल हुईं। उन्होंने अपनी मौजूदगी से शो में समा बांध दिया। शो में देश के कोने-कोने से आए सिंगर्स ने हिस्सा लिया है, जो अपनी गायकी से लोगों को अपना फैन बना रहे हैं। इस बार शो में कंटेस्टेंट्स ने तनुजा की फिल्मों के सुपरहिट गाने गाए, जिनका अभिनेत्री ने खूब आनंद उठाया। वैसे तो सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी शानदार गायकी से हर किसी को इंप्रेस कर दिया है। लेकिन रूपम भरनहिया ने अपनी आवाज का ऐसा जादू बिखेरा की उनका गाना सुनकर तनुजा भी इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे।
शंकर महादेवन हुए सा रे गा मा पा में 'लिटिल चैंप्स' इम्प्रेस
सा रे गा मा पा 'लिटिल चैंप्स' ने छोटे परदे पर शानदार वापसी की है। नीति मोहन, शंकर महादेवन और अनु मलिक की मौजूदगी में इस सिंगिंग रियलिटी शो की शुरुआत हो चुकी है। 15 अक्टूबर से शुरू हुए शो में एक से बढ़कर एक सिंगिंग टेलैंट देखने को मिल रहे हैं। बेहद कम उम्र के बच्चों ने सा रे गा मा पा 'लिटिल चैंप्स' में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। संगीत निर्देशक शंकर महादेवन और अनु मलिक सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स के प्रतियोगी अतनु मिश्रा के प्रदर्शन से प्रभावित हुए और उन्हें शो में मिनी मन्ना डे कहा। पश्चिम बंगाल के रहने वाले 9 साल के अतनु ने फिल्म वक्त के गाने ऐ मेरी जोहरा जबीन के अपने गायन से जजों और दर्शकों को चौंका दिया। उनकी सुरीली आवाज सुनकर जज अनु मलिक और शंकर महादेवन ने उनकी तारीफ की और कहा कि वह दिवंगत गायक मन्ना डे के सच्चे फॉलोवर हैं।
शिल्पा शिंदे हुईं झलक दिखला जा से बाहर
Jhalak Dikhhla Jaa 10: झलक दिखला जा में सभी कंटेस्टेंट शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं। अब शो में आगे का पड़ाव मुश्किल होता जा रहा है। अब तक शो के सभी कंटेस्टेंट ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दिया। इस वीकेंड शो में बड़ा एलिमिनेशन देखने को मिला। शिल्पा शिंदे शो से बाहर हो गईं। ये फैसला दर्शकों और जजों के वोट पर आधारित था। शो को होस्ट मनीष पॉल ने शिल्पा को छोड़ और भी कंटेस्टेंट के परफॉर्मेंस के बाद कहा कि सारे परफॉर्मेंस हो चुके हैं, लेकिन अब सबसे मुश्किल घड़ी आने वाली है। शिल्पा शिंदे के अलावा पारस कलनावत को भी बेहद कम वोट मिले थे। हालांकि वो इस वीक सेफ हो गए हैं।
कौन बनेगा करोड़पति लेकर आ रहा केबीसी जूनियर
Kaun banega crorepati: कौन बनेगा करोड़पति अपने अंतिम पड़ाव की ओर जा रहा है। इसबार अमिताभ बच्चन के सामने एक राइटर हॉट सीट पर बैठे, जिनका नाम विक्रम खुराना है। स्क्रिप्ट राइटर विक्रम खुराना ने बड़े ही शानदार तरीके से गेम खेला है और वो 75 लाख रुपए के सवाल पर पहुंच चुके हैं। अब देखना ये होगा कि वो कितने रुपए घर लेकर जाएंगे। इसी के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति 14' (KBC 14) के इस सीजन की सफलता के बाद अब केबीसी जूनियर की शुरुआत होगी। बच्चों के क्विज शो केबीसी जूनियर के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शो मेकर्स ने नए सीजन का ऐलान कर दिया है। मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है जिसमें अमिताभ बच्चन प्रॉसेस को समझाते हुए नजर आ रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
India Economic Conclave 2024: एग्जाम छोड़कर लोकल ट्रेन से फिल्मों के ऑडिशन देने जाते थे Kartik Aaryan, अब घर पर लगी है लग्जरी कारों की लाइन
India Economic Conclave 2024: 2025 में सिंगल से मिंगल हो जाएंगे Kartik Aaryan? अपने सपनों की मल्लिका को लेकर कहीं ये बातें
Coolie's Chikitu Vibe Teaser OUT: रजनीकांत के जन्मदिन पर मेकर्स ने दिया फैंस को बड़ा तोहफा, जारी किया 'कुली' का गाना 'चिकिटु वाइब'
Bigg Boss 18: टाइम गॉड के टास्क में श्रुतिका अर्जुन ने निकाली रजत दलाल की अकड़, फैंस बोले 'अब मजा आया....'
Pushpa 2 की सक्सेस के बाद Rashmika Mandanna ने शुरू की आयुष्मान खुराना संग Thama की शूटिंग, शेयर की खास तस्वीर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited