5 TV Reality Show: शिल्पा शिंदे हुईं झलक दिखला जा से बाहर तो इंडियन आइडल में इमोशनल हुईं तनुजा, जानें 5 रियलिटी शो में क्या-क्या हुआ

5 TV Reality Shows Weekly Update: यहां जानें बिग बॉस, झलक दिखला जा, सा रे गा मा पा से लेकर इंडियन आइडल सहित टॉप-5 रियलिटी शोज से जुड़ी अपडेट। जानें इस हफ्ते और वीकेंड पर आपके पसंदीदा शोज में क्या-क्या खास हुआ।

TV reality Show

TV Reality Shows Weekly Bulletin: छोटे परदे पर कई रियलिटी शोज टेलिकास्ट हो रहे हैं। डांसिंग से लेकर सिंगिंग रियलिटी शोज तक सभी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। इसी बीच हम आपके लिए आपके चहेते रियलिटी शोज से जुड़ी अपडेट लेकर आए हैं। यहां जानें बिग बॉस, झलक दिखला जा, सा रे गा मा पा से लेकर इंडियन आइडल सहित टॉप-5 रियलिटी शोज से जुड़ी अपडेट। जानें इस हफ्ते और वीकेंड पर आपके पसंदीदा शोज में क्या-क्या खास हुआ।

संबंधित खबरें

बिग बॉस-16 में हुआ पहला एविक्शन

संबंधित खबरें

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 को शुरू हुए दो हफ्ते हो गए हैं। 16 कंटेस्टेंट ने इन दो हफ्तों में बिग बॉस हाउस में खूब हंगामा मचाया और बहुत लड़ाइयां कीं। कंटेस्टेंट्स ने बहस के बीच एक-दूसरे को नीचा दिखाने का भी मौका नहीं गंवाया है। पिछले हफ्ते गोरी नागोरी, एमसी स्टैन, शालीन भनोट, टीना दत्ता और श्रीजिता डे नॉमिनेट थे। अब इस वीकेंड के वार में सलमान खान ने जिसे एविक्ट किया, वह श्रीजिता डे हैं. सलमान ने जब श्रीजिता डे का एविक्शन के लिए नाम लिया तो सभी हैरान रह गए थे, क्योंकि श्रीजिता बिग बॉस हाउस में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक थीं। हालांकि, बीते दिनों गोरी से हुई लड़ाई की वजह से श्रीजिता डे को ऑडियंस से कम वोट मिले और इसकी वजह से वह घर से बेघर हो गईं। अब बिग बॉस के घर में एकबार फिर से नए कैप्टन को लेकर लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed