5 TV Reality Show: बिग बॉस-16 का होगा पहला एविक्शन, जानें झलक दिखला जा 10 और इंडियन आइडल 13 में क्या होगा आज
5 TV reality shows weekly Preview highlights: यहां जानें बिग बॉस, झलक दिखला जा से लेकर कौन बनेगा करोड़पति और इंडियन आइडल सहित टॉप-5 रियलिटी शोज से जुड़ी अपडेट। जानें इस हफ्ते और वीकेंड पर आपके पसंदीदा शोज में क्या-क्या खास होने वाला है।
TV Reality shows
TV Reality Shows Weekly Bulletin: छोटे परदे पर कई रियलिटी शोज टेलिकास्ट हो रहे हैं। डांसिंग से लेकर सिंगिंग रियलिटी शोज तक सभी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। वहीं आज से सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स भी शुरू होने वला है। इसी बीच हम आपके लिए आपके चहेते रियलिटी शोज से जुड़ी अपडेट लेकर आए हैं। यहां जानें बिग बॉस, झलक दिखला जा से लेकर इंडियन आइडल सहित टॉप-5 रियलिटी शोज से जुड़ी अपडेट। जानें इस हफ्ते और वीकेंड पर आपके पसंदीदा शोज में क्या-क्या खास होगा।
बिग बॉस में आज होगा एविक्शन
बिग बॉस-16 अपने दूसरे हफ्ते में आ चुका है। इस वीक एक कंटेस्टेंट शो को अलविदा कहने वाला है। पिछले हफ्ते सलमान खान ने पहले वीकेंड का वार रखा था, जिसमें शो से किसी भी कंटेस्टेंट्स को नहीं निकाला गया था, लेकिन दूसरे हफ्ते बिग बॉस 16 के घर से एक कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो जाएगा। बिग बॉस 16 के घर में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए श्रीजिता डे, एमसी स्टेन, शालीन भनोट, टीना दत्ता और गोरी नागोरी नॉमिनेट हुई हैं। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि कम वोट के चलते हरियाणा की डांसर गोरी नागोरी या फिर श्रीजिता डे का घर में सफर खत्म हो सकता है। इसी के साथ सलमान खान आज शालीन भनोट की जमकर क्लास लगाने वाले हैं। साथ ही सुंबुल तौकीर खान की टीना दत्ता और शालीन भनोट संग दोस्ती में सबसे बड़ी दरार आने वाली है। शो में सुंबल अब इन दोनों से दूरियां बनाती नजर आएंगी।
झलक दिखला जा 10 में डांस का लेवल होगा अप
झलक दिखला जा 10 की भी ये वीकेंड बेहद खास होने वाला है। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'थैंक गॉड' जल्द ही रिलीज होने वाली है। इससे पहले सिद्धार्थ फिल्म का प्रमोशन करने झलक दिखला जा 10 के सेट पर पहुंचे थे। अब इस वीक परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधू को दर्शक झलक दिखला जा 10 के सेट पर देखने वाले हैं। दोनों ना सिर्फ मिलकर जज नोरा फतेही के साथ डांस करने वाले हैं बल्कि स्टेज पर माहौल सजाने वाले हैं। इसी के साथ शो में कंटेस्टेंट्स की एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस भी दिखने वाली है। जहां अमृता खानविलकर इस बार माधुरी दीक्षित का दिल जीतने वाली हैं तो वहीं निशांत भट्ट, झलक दिखला जा 10 के एपिसोड में एलजीबीटीक्यूLGBTQIA+ समुदाय के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नजर आएंगे। वह उनकी रोजमर्रा की जिंदगी के उत्पीड़ित दर्द को दर्शाते नजर आएंगे।
द कपिल शर्मा शो में आएंगे 'रणवीर सिंह'
कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो के मेकर्स भी लगातार इसे इंट्रेस्टिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब द कपिल शर्मा शो में भी परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधू आने वाले हैं। इसी के साथ शो में सिद्धार्थ सागर, रणवीर सिंह के रोल में नजर आने वाले हैं। शो का प्रोमो सामने आ चुका है जो कि बेहद शानदार है।
इंडियन आइडल 13 के मंच पर चढ़ेगा 70s का रंग
इंडियन आइडल 13 में भी इस वीकेंड महफिल सजने वाली है। शो के कंटेस्टेंट यहां सुरो के रंग से सभी का दिल जीतने वाले हैं। अब 70s के दौर को शो में याद किया जाएगा। इसीलिए इंडियन आइडल 13 में शर्मिला टैगोर और बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा आने वाली हैं। यहां सिंगिंग के साथ मस्ती, रोमांस और इमोशन का तड़का लगने वाला है! जी हां इंडियन आइडल 13 का लीडिंग लेडीज स्पेशल एपिसोड शनिवार और रविवार को टेलिकास्ट होगा और इसके प्रोमोज में शानदार झलक देखने को मिल रही है।
आज से शुरू हो रहा सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स
छोटे परदे पर सा रे गा मा पा फिर से वापसी कर रहा है। सा रे गा मा पा अपने नए सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स का नया सीजन आज से यानि 15 अक्टूबर को टीवी पर दस्तक देने जा रहा है। सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स शो में एक से बढ़ कर एक सुरों के धुरंधर अपनी आवाज से सभी का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। आज से सीजन 9 यानि सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स (15 अक्टूबर 2022) शुरू हो रहा है। जी टीवी पर दर्शक इसे शनिवार और रविवार को रात 9 बजे देख सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
India Economic Conclave 2024: 2025 में सिंगल से मिंगल हो जाएंगे Kartik Aaryan? अपने सपनों की मल्लिका को लेकर कहीं ये बातें
Coolie's Chikitu Vibe Teaser OUT: रजनीकांत के जन्मदिन पर मेकर्स ने दिया फैंस को बड़ा तोहफा, जारी किया 'कुली' का गाना 'चिकिटु वाइब'
Bigg Boss 18: टाइम गॉड के टास्क में श्रुतिका अर्जुन ने निकाली रजत दलाल की अकड़, फैंस बोले 'अब मजा आया....'
Pushpa 2 की सक्सेस के बाद Rashmika Mandanna ने शुरू की आयुष्मान खुराना संग Thama की शूटिंग, शेयर की खास तस्वीर
Master Chef India के नए सीजन में Farah Khan लगाएंगी अपने स्वाद का अनोखा तड़का, होस्ट के तौर पर जमाएंगी रंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited