4 महीने में बंद हो रहा TV Serial Channa Mereya, करण वाही ने की आखिरी एपिसोड की शूटिंग

Karan Wahi TV Serial Channa Mereya Going Off Air: करण वाही ने बताया, 'हम एक अभिनेता और टैक्नीशियन के एंगल से सोचते हैं, लेकिन एक चैनल के अंत से एक शो बनाने में बहुत कुछ जाता है। जब हम रेटिंग देखते हैं, तो हम यह भी ध्यान में रखते हैं कि चैनल की टीआरपी कम है।'

TV Serial Channa Mereya

TV Serial Channa Mereya

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Channa Mereya Going Off Air: टेलीविजन जगत में अब एक और बड़े सीरियल पर ताला लग रहा है। ये शो करण वाही का है। करण ने एक ऐसा शो करने के पर भरोसा किया था जिसका कंटेंट टीवी पर उपलब्ध शोज से अलग हो। हालांकि, कंटेंट होना हमेशा अच्छी टीआरपी रेटिंग नहीं दिलाता है। यही वजह है कि करण वाही का डेली टीवी सीरियल चन्ना मेरेया जल्द ही बंद होने वाला है। इस साल जुलाई में लॉन्च हुए इस शो को कुछ ही दिनों में ऑफ एयर कर दिया जाएगा। यूनिट ने आज आखिरी एपिसोड की शूटिंग की है।

करण वाही ने बताया, 'यह वास्तव में अचानक है और हमे कल से एक दिन पहले ही इसके बारे में पता चला है। मैं निराश हूं, ऐसा नहीं है कि एक महीने पहले पता होता तो और अच्छा होता। यह मेरे लिए चौंकाने वाला है, क्योंकि मैंने भी शो के ऑफ एयर होने के बारे में कुछ नहीं सुना था। मुझे प्रसारण के आखिरी दिन की जानकारी नहीं है। हमने कुछ दिनों के लिए छुट्टी ली और शो के बंद होने की खबर की उम्मीद में कम से कम शूटिंग फिर से शुरू कर दी। यह एक आकस्मिक अंत है। मैंने कभी इसका अनुभव नहीं किया था। लेकिन मैं गुस्से में नहीं हूं क्योंकि मैं भी अब मीडियम को ज्यादा समझता हूं।'

करण वाही ने बताया, 'हम एक अभिनेता और टैक्नीशियन के एंगल से सोचते हैं, लेकिन एक चैनल के अंत से एक शो बनाने में बहुत कुछ जाता है। जब हम रेटिंग देखते हैं, तो हम यह भी ध्यान में रखते हैं कि चैनल की टीआरपी कम है। हम मानते हैं कि वे एक ऐसे शो को समाप्त नहीं करेंगे जो उनके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन हम यह भी समझते हैं कि यह चैनल के लिए बनाया गया था। मुझे लगता है कि डिजिटल नंबर मायने नहीं रखते (मुस्कान)। मैं एक चैनल के नजरिए से और उसके आर्थिक पहलु को अच्छी तरह समझता हूं।'

सेट पर आखिरी दिन के बारे में बात करते हुए करण वाही कहते हैं, 'माहौल काफी मजेदार है। यही हमने तय किया था और शूटिंग के पहले दिन से ही इसे अपनाने की कोशिश की थी। मुझे चन्ना मेरेया पर गर्व है और मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि यह हाल के दिनों में बताई गई सबसे अच्छी कहानियों में से एक है। हमने आखिरी सीन तक अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। टीम वर्क बहुत मजेदार होता है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited