TV Serial Pishachini में हुई नई एंट्री, ऐसा होगा Raymon Kakar का रोल
Raymon Kakar New Entry in pishachini: रेमन कक्कड़ बताती हैं, 'मैंने पिशाचिनी को तब साइन किया था जब यह इस साल अगस्त में शुरू हुआ था और मैं पहले एपिसोड का भी हिस्सा थी। लेकिन यह बस कुछ ही समय के लिए था और अब शो में मेरा ट्रैक खुलेगा।'
Raymon Kakar
New Entry in pishachini: ये तेरी गलियां, अपना टाइम भी आएगा और क्यों उत्थे दिल छोड़ आए जैसे शो में नजर आ चुकीं अभिनेत्री रेमन कक्कड़ एकबार फिर से चर्चा में हैं। अब खबर है कि अब रेमन कक्कड़, टेलीविजन शो पिशाचिनी की कास्ट का हिस्सा बन गई हैं। जी हां, पिशाचिनी सीरियल में रेमन कक्कड़ की नई एंट्री हुई है। अभिनेत्री ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है और आज रात के एपिसोड में उनकी एंट्री होगी।संबंधित खबरें
इस बारे में रेमन कक्कड़ ने बताया, 'मुझे टीवी शो लिए हुए लगभग एक साल हो गया है। मैं वेब पर कुछ काम करने में बिजी थी। दिलचस्प बात यह है कि मैंने पिशाचिनी को तब साइन किया था जब यह इस साल अगस्त में शुरू हुआ था और मैं पहले एपिसोड का भी हिस्सा थी। लेकिन यह बस कुछ ही समय के लिए था और अब शो में मेरा ट्रैक खुलेगा।'संबंधित खबरें
ऐसा होगा रेमन कक्कड़ का किरदार
पिशाचिनी में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए रेमन कक्कड़ ने बताया, 'यह पहली बार होगा, जब मैं एक सकारात्मक भूमिका निभाऊंगी। अब तक मैं केवल नकारात्मक या ग्रे सेड्स के साथ भूमिकाएं निभा रही हूं। यह पूरी तरह से सकारात्मक है, इसलिए यह एक नई भूमिका है और मेरे लिए चुनौती भी...। मैं नाशक की भूमिका निभाते हुए दिखाई दूंगी। शो में मेरा नाम कनिका शर्मा है और मैं पवित्रा की चाची हूं। मेरे पास कुछ अलौकिक शक्तियां हैं, जिनके साथ मेरा किरदार रोमांचक होगा। यह भूमिका बहुत शक्तिशाली है, कुछ ऐसा जो मैंने पहले कभी नहीं किया।'संबंधित खबरें
टीवी पर सुपरनेचुरल शोज करने को लेकर अभिनेत्री बताती हैं, 'मुझे टीवी पर ऐसे शो देखने में बहुत मजा आता है, यह मजेदार और काल्पनिक है। और मुझे खुशी है कि मुझे ऐसे शो का हिस्सा बनने का मौका मिला। जिसमें मेरे पास अलौकिक शक्तियां होंगी।'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited