TV Serial Pishachini में हुई नई एंट्री, ऐसा होगा Raymon Kakar का रोल

Raymon Kakar New Entry in pishachini: रेमन कक्कड़ बताती हैं, 'मैंने पिशाचिनी को तब साइन किया था जब यह इस साल अगस्त में शुरू हुआ था और मैं पहले एपिसोड का भी हिस्सा थी। लेकिन यह बस कुछ ही समय के लिए था और अब शो में मेरा ट्रैक खुलेगा।'

Raymon Kakar

New Entry in pishachini: ये तेरी गलियां, अपना टाइम भी आएगा और क्यों उत्थे दिल छोड़ आए जैसे शो में नजर आ चुकीं अभिनेत्री रेमन कक्कड़ एकबार फिर से चर्चा में हैं। अब खबर है कि अब रेमन कक्कड़, टेलीविजन शो पिशाचिनी की कास्ट का हिस्सा बन गई हैं। जी हां, पिशाचिनी सीरियल में रेमन कक्कड़ की नई एंट्री हुई है। अभिनेत्री ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है और आज रात के एपिसोड में उनकी एंट्री होगी।

संबंधित खबरें

इस बारे में रेमन कक्कड़ ने बताया, 'मुझे टीवी शो लिए हुए लगभग एक साल हो गया है। मैं वेब पर कुछ काम करने में बिजी थी। दिलचस्प बात यह है कि मैंने पिशाचिनी को तब साइन किया था जब यह इस साल अगस्त में शुरू हुआ था और मैं पहले एपिसोड का भी हिस्सा थी। लेकिन यह बस कुछ ही समय के लिए था और अब शो में मेरा ट्रैक खुलेगा।'

संबंधित खबरें

संबंधित खबरें
End Of Feed