TV Shows Ranking by Ormax Week 2: महीनों बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है ने चटाई अनुपमा को धूल, देखें Top 10 शोज की लिस्ट

TV Shows Ranking by Ormax Week 2: ऑरमैक्स मीडिया ने 2023 के दूसरे हफ्ते में धमाल मचाने वाले टॉप 10 टीवी शोज की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कई चौंकाने वाले उलटफेर नजर आ रहे हैं। बीते हफ्ते अनुपमा को दर्शकों से मनमाफिक प्यार नहीं मिला है, उसके बदले दर्शकों ने ये रिश्ता क्या कहलाता है पर प्यार की बरसात की है।

TV Shows Ranking by Ormax Week 2: महीनों बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है ने चटाई अनुपमा को धूल, देखें Top 10 शोज की लिस्ट

TV Shows Ranking by Ormax Week 2: महीनों बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है ने चटाई अनुपमा को धूल, देखें Top 10 शोज की लिस्ट

TV Shows Ranking by Ormax Week 2: ऑरमैक्स मीडिया ने साल 2023 के दूसरे हफ्ते में टीवी पर धमाल मचाने वाले टॉप 10 शोज की लिस्ट जारी की है, जिसमें बड़ा उलटफेर नजर आ रहा है। ऑरमैक्स मीडिया के अनुसार 2023 के दूसरे हफ्ते में अनुपमा को दर्शकों से उतना प्यार नहीं मिला है, जितना प्यार उसे साल 2022 में मिलता था। इस साल के दूसरे हफ्ते में अनुपमा की रेटिंग में बड़ी गिरावट आई है, जिस कारण यह तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। एक वक्त था जब अनुपमा पहले पायदान पर रहता था और बाकी सारे शोज उससे पीछे नजर आते थे। ऑरमैक्स मीडिया की नई रिपोर्ट के अनुसार ये रिश्ता क्या कहलाता है को साल 2023 में ज्यादा प्यार मिल रहा है, जिसने अनुपमा को पछाड़कर दूसरा पायदान हासिल किया है। अगर पहले नम्बर की बात करें तो यह स्थान सब टीवी के शोज तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हाथ लगा है, जो सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है।

अगर 2023 के दूसरे हफ्ते में धमाल मचाने वाले 10 टीवी शोज की बात करें तो वो लिस्ट कुछ इस प्रकार है:

1. तारक मेहता का उल्टा चश्मा

2. ये रिश्ता क्या कहलाता है

3. अनुपमा

4. द कपिल शर्मा शो

5. बिग बॉस 16

6. सारेगामा लिटिल चैम्प

7. इंडियन आइडल

8. गुम है किसी के प्यार में

9. कुमकुम भाग्य

10 कुंडली भाग्य

टॉप 5 में शामिल हुआ सलमान खान का शोज बिग बॉस 16

अगर टॉप 5 शोज की बात करें तो इस लिस्ट में सलमान खान का शो बिग बॉस 16 शामिल हो गया है। बिग बॉस 16 का फिनाले जल्द ही दर्शकों के सामने होगा। मेकर्स फिनाले से पहले कई बड़े उलटफेर कर रहे हैं, जिस कारण दर्शकों में उत्साह बढ़ रहा है। शो की रेटिंग में आई उछाल इस बात की गवाही दे रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited