शक्तिमान की एक्ट्रेस Nupur Alankar पर टूटा दुखों का पहाड़, होली के अगले दिन छोटी बहन का हुआ निधन
TV Actress Nupur Alankar younger sister Jigyaasa passes away: नूपुर अलंकार की छोटी बहन जिज्ञासा का निधन हो गया है। 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से 47 साल की जिज्ञासा का निधन हो गया। उनके परिवार में पति कौशल अग्रवाल और आठ साल के जुड़वां बच्चे हिया और हृदय अग्रवाल रह गए हैं।
Nupur Alankar and sister Jigyaasa
TV Actress
सदमे से जुगर रहीं नूपुर अलंकार ने आखिरकार इस बारे में बात की है। एक्ट्रेस नूपुर अलंकार ने बताया- 'हां, वह अब नहीं रहीं। मैंने उसके बच्चों को भी बता दिया है। कृपया मुझे ठीक होने के लिए कुछ समय दें और मेरी मां के जाने के बाद यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा झटका है।' जिज्ञासा के पति कौशल अग्रवाल का कहना है, 'जिज्ञासा काफी समय से अस्वस्थ थीं। वो काफी बीमारी से गुजर रही थीं। हाल ही में उन्होंने सांस फूलने की समस्या बताई थी, जिसके बाद हमने डॉक्टर से सलाह ली और कुछ टेस्ट कराए थे। रिपोर्ट बहुत अच्छी नहीं थी, उनका लीवर भी प्रभावित हो गया था।
संबंधित खबरें
नूपुर अलंकार की छोटी बहन जिज्ञासा की शाम को मौत हो गई, जबकि उनको अस्पताल में भर्ती कराया जाना था। पति ने बताया, 'जिस दिन उन्हें अस्पताल में भर्ती होना था, उससे एक दिन पहले हमने साथ में चाय पी थी। मैं कुछ काम करने के लिए नीचे गया, तभी मुझे हमारे घबराए हुए घर से फोन आया कि मुझे जिज्ञासा की उल्टी में खून आ रहा है। मेरे घर पहुंचने तक वह बेहोश हो गई। मैं उसे अस्पताल ले गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मैं अपने बच्चों का ध्यान भटकाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा हूं।'
आपको बता दें, नूपुर अलंकार को अब तक शक्तिमान, घर की लक्ष्मी बेटियां और तंत्र जैसे 157 टीवी शोज में काम किया है। साथ ही वो राजा जी, सांवरिया और सोनाली केबल जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं। हालांकि 27 साल बाद नूपुर ने शोबिज इंडस्ट्री छोड़ दी और फरवरी 2022 में सन्यास ले लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Bigg Boss 18: सलमान खान के सामने Karan Veer Mehra ने निकाली रजत दलाल की अकड़, बोले 'कुछ नहीं कर सकता तू...'
रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट संग घूमने निकली Tripti Dimri? पैप्स को देख गुस्से से तिलमिलाई, कहा-'जाओ ना प्लीज...'
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना को उनकी पत्नी Nouran Ali ने दिखाया आईना, इस कंटेस्टेंट से दूर रहने की दी सलाह
Bigg Boss 18: मां की सलाह को अपनाकर बिग-बॉस की ट्रॉफी घर लेकर जाएंगे Rajat Dalal? मम्मी ने इस कंटेस्टेंट का किया पर्दाफाश!
Pushpa-2 Box Office Collection: हिंदी बेल्ट में सबसे तेज करोड़ों कमाने वाली फिल्म बनी पुष्पा-2, होश उड़ा देगी कमाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited