TV इंडस्ट्री के इन 6 सितारों ने साइड रोल निभाकर लूटी महफिल, हीरो-हीरोइन से छीन ली लाइमलाइट

GHKKPM To YRKKH Side Role TV Stars Who are more Popular than Lead stars: साइड रोल निभाने वाले सितारे लीड स्टार्स को पॉपुलैरिटी में कड़ी टक्कर देते हैं। जानें 6 ऐसे ही साइड रोल निभाने वाले स्टार्स के नाम, जिन्होंने साइड रोल निभाकर महफिल लूटी और हीरो-हीरोइन से छीन ली लाइमलाइट-

TV Stars Who play side role!

Side Role TV Stars Who are more Popular than Lead stars: टेलीविजन जगत में ऐसे कई सीरियल टेलिकास्ट हुए, जिसने लीड स्टार्स को रातोंरात पॉपुलैरिटी के चरम पर पहुंचा दिया। इन्हें शोज से इतनी शौहरत मिली की देखते ही देखते ये अपने रील नाम से हर तरफ पॉपुलर हो गए। जैसे तुलसी, प्रेरणा, आनंदी, अक्षरा और अनुपमा... इन सितारों का नाम लोगों की जुबान पर चढ़ गया। हालांकि अब जमाना तेजी से बदल रहा है लीड स्टार्स के साथ-साथ साइड रोल निभाने वाले सितारों को भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। यहां तक कि ये साइड रोल निभाने वाले सितारे लीड स्टार्स को पॉपुलैरिटी में कड़ी टक्कर देते हैं। जानें 6 ऐसे ही साइड रोल निभाने वाले स्टार्स के नाम, जिन्होंने साइड रोल निभाकर महफिल लूटी और हीरो-हीरोइन से छीन ली लाइमलाइट-

संबंधित खबरें

जैस्मिन यानि ईशा मालवीय

संबंधित खबरें

टीवी सीरियल उड़ारियां में भले ही ईशा मालवीय को जैस्मिन के निगेटिव रोल में देखा गया, लेकिन उनका जादू ऐसा चला कि वो देखते ही देखते हर घर में पॉपुलर हो गईं। उड़ारियां शो में ईसा का चार्म हर किसी पर चला। विलेन बनकर भी ईशा ऑडियंस में छा गईं और अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही।

संबंधित खबरें
End Of Feed