Udaariyaan TV Serial में हुई विलेन जैस्मिन की एंट्री, जानें इसबार कैसा होगा Isha Malviya का रोल
Isha Malviya is Back to Show Udaariyaan: टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने अपने पसंदीदा शो उड़ारियां में वापसी को लेकर अब बात की है। ईशा ने अपने किरदार और उड़ायियां में आने वाले ट्विस्ट के बारे में खुलासे किए हैं।
Isha malviya
Isha Malviya Udaariyaan first day shoot: टीवी सीरियल उड़ारियां एकबार फिर से नए कलेवर के साथ दर्शकों को सामने है। मेकर्स ने हाल ही में उड़ारियां को एक जेनरेशन लीप के साथ पेश किया है। जैसा कि हम जानते हैं उड़ारियां लीड्स ने शो छोड़ दिया था। अब मेकर्स ने हितेश भारद्वाज, ट्विंकल अरोड़ा और सोनाक्षी बत्रा को नए लीड के रूप में पेश किया है। अब इसी बीच शो के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। जानकारी के मुताबिक जैस्मिन यानि कि ईशा मालवीय फिर से सीरियल का हिस्सा बन चुकी हैं। ईशा को सीरियल में एक दिलचस्प किरदार दिखाते हुए देखा जाएगा।संबंधित खबरें
टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने अपने पसंदीदा शो उड़ारियां में वापसी को लेकर अब बात की है। ईशा ने अपने किरदार और उड़ायियां में आने वाले ट्विस्ट के बारे में खुलकर बात की है। ईशा का कहना, 'मैं बहुत उत्साहित और नर्वस थी क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं फिर से पहले दिन की शूटिंग कर रही हूं। मैं काफी इमोशनल थी, क्योंकि मेरा डेब्यू शो होने के नाते उड़ारियां मेरे दिल के सबसे करीब है। मैं कभी भी शो छोड़ना नहीं चाहती थी लेकिन लीप आ गया था इसलिए वापस आना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है।'संबंधित खबरें
डबल रोल निभा रहीं ईशा मालवीय संबंधित खबरें
उड़ारियां में ईशा ने विलेन जैस्मिन का रोल निभाया था और फैंस उनके वापसी आने से वाकई काफी खुश हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि मेरे प्रशंसक मुझे पूरी तरह से अलग तरह की भूमिका निभाते हुए देखने जा रहे हैं। वे मुझे जैस्मीन और जैस्मीन की बेटी के रूप में डबल रोल में देखेंगे, जो बिल्कुल उनके जैसी दिखती है। इससे शो में निश्चित तौर पर नए ट्विस्ट आएंगे।संबंधित खबरें
ईशा मालवीय का अभी भी मेकर्स और टीम के साथ काफी क्लोज बॉन्ड है। हालांकि नई कास्ट को लेकर ईशा ने बताया- 'मैं वास्तव में उन्हें याद करती हूं इसलिए जब मैं सेट पर गई तो मुझे वहां बहुत खामोशी मिली। जब हम शूटिंग करते थे तो यहां सब जगह शोर होता था इसलिए मैं सोचने लगी कि यहां शूटिंग हो रही या नहीं। मैं नई कास्ट के साथ घुलने-मिलने में कुछ समय लूंगी, लेकिन मुझे यकीन है कि यह मजेदार होगा।'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited