Udaariyaan TV Serial में हुई विलेन जैस्मिन की एंट्री, जानें इसबार कैसा होगा Isha Malviya का रोल

Isha Malviya is Back to Show Udaariyaan: टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने अपने पसंदीदा शो उड़ारियां में वापसी को लेकर अब बात की है। ईशा ने अपने किरदार और उड़ायियां में आने वाले ट्विस्ट के बारे में खुलासे किए हैं।

Isha malviya

Isha Malviya Udaariyaan first day shoot: टीवी सीरियल उड़ारियां एकबार फिर से नए कलेवर के साथ दर्शकों को सामने है। मेकर्स ने हाल ही में उड़ारियां को एक जेनरेशन लीप के साथ पेश किया है। जैसा कि हम जानते हैं उड़ारियां लीड्स ने शो छोड़ दिया था। अब मेकर्स ने हितेश भारद्वाज, ट्विंकल अरोड़ा और सोनाक्षी बत्रा को नए लीड के रूप में पेश किया है। अब इसी बीच शो के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। जानकारी के मुताबिक जैस्मिन यानि कि ईशा मालवीय फिर से सीरियल का हिस्सा बन चुकी हैं। ईशा को सीरियल में एक दिलचस्प किरदार दिखाते हुए देखा जाएगा।

संबंधित खबरें

टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने अपने पसंदीदा शो उड़ारियां में वापसी को लेकर अब बात की है। ईशा ने अपने किरदार और उड़ायियां में आने वाले ट्विस्ट के बारे में खुलकर बात की है। ईशा का कहना, 'मैं बहुत उत्साहित और नर्वस थी क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं फिर से पहले दिन की शूटिंग कर रही हूं। मैं काफी इमोशनल थी, क्योंकि मेरा डेब्यू शो होने के नाते उड़ारियां मेरे दिल के सबसे करीब है। मैं कभी भी शो छोड़ना नहीं चाहती थी लेकिन लीप आ गया था इसलिए वापस आना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है।'

संबंधित खबरें

डबल रोल निभा रहीं ईशा मालवीय

संबंधित खबरें
End Of Feed