Lock Upp 2 में आएंगे Umar Riaz और Divya Agarwal, मिला कंगना रनौत के शो का ऑफर?
Umar Riaz and Divya Agarwal will join Kangana Ranaut show Lock Upp 2?: बिग बॉस खबरी के इंस्टाग्राम हैंडल का दावा है कि उमर रियाज, कंगना रनौत शो के कंफर्म कंटेस्टेंट हैं। उन्होंने इसके लिए सभी साइन भी कर लिए हैं। वहीं दिव्या अग्रवाल भी इस बार रियलिटी शो में एंट्री कर सकती हैं।
lock upp 2 Update
बिग बॉस खबरी के इंस्टाग्राम हैंडल का दावा है कि उमर रियाज, कंगना रनौत शो के कंफर्म कंटेस्टेंट हैं। उन्होंने इसके लिए सभी साइन भी कर लिए हैं। वहीं खानदानी ज्वेलरी को लेकर वरुण सूद की बहन के साथ अपनी बुरी लड़ाई को लेकर सुर्खियां बटोरने वालीं दिव्या अग्रवाल भी इस बार रियलिटी शो में एंट्री कर सकती हैं। वरुण सूद से अलग होने के बाद दिव्या को काफी नफरत का सामना करना पड़ रहा है और हो सकता है कि लॉक अप में उनकी एंट्री वि को बदलने का प्रयास होगा। क्योंकि वह अभी सबसे विवादास्पद टीवी अभिनेत्री हैं। दिव्या और वरुण के ब्रेकअप ने प्रशंसकों को सदमे में डाल दिया था और सभी सोच रहे हैं कि दोनों के बीच क्या गलत हुआ।
उमर रियाज के बारे में बात करें तो उन्हें हिंसा के कारण बिग बॉस 14 का घर छोड़ना पड़ा था। उन्हें उस सीजन का सबसे आक्रामक प्रतियोगी बताया गया था। बाद में उमर ने अपनी छवि खराब करने के लिए निर्माताओं को भी फटकार लगाई थी क्योंकि वह पेशे से डॉक्टर हैं। करियर खराब करने के लिए इस तरह के मामले के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उमर इस बार रियलिटी शो में क्या करते हैं। बिग बॉस 14 के बाद उमर लाखों लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे थे। वहीं एकबार फिर से करण कुंद्रा के साथ उनका ब्रोमांस शो का मुख्य आकर्षण हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
विवेक ओबेरॉय की तारीफ कर Kavita Kaushik ने कसा सलमान खान पर तंज? कहा 'हमें स्वैग, दादागिरी और रोस्टिंग..'
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Winners List: दिलजीत दोसांझ के हाथ लगी बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी, 'हीरामंडी' ने भी जीता अवॉर्ड, देखें पूरी विनर लिस्ट
'अलविदा लेने का समय आ गया.....' Vikrant Massey ने दिया फैंस को बड़ा झटका, 2025 के बाद फिल्मों में दिखाई नहीं देंगे एक्टर
Bigg Boss 18: नॉमिनेशन में घरवालों ने बनाया करणवीर मेहरा को निशान, अविनाश और विवियन से अकेले भिड़ीं चाहत पांडे
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: Rajkumar Rao बने बेस्ट एक्टर तो Kareena Kapoor Khan ने बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी पर मारी बाजी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited