Himanshi - Asim के ब्रेकअप पर भाई Umar Riaz ने किया खुलासा, कहा- यह बस एक ब्रेकअप है कोई डिवोर्स नहीं ....
Umar Riaz Talk about Brother Breakup : असीम रियाज़( Asim Riaz) के भाई उमर रियाज़( Umar Riaz) ने आखिरकार अपने भाई और हिमांशी खुराना( Himanshi Khurana) के ब्रेकअप पर खुलकर बात की है। ट्रोलर्स को जवाब देते हुए उमर ने कहा कि ये फैसला दोनों की पर्सनल लाइफ का है
असीम रियाज़ ( Asim Riaz) के भाई उमर रियाज़( Umar Riaz) ने आखिरकार अपने भाई और हिमांशी खुराना( Himanshi Khurana) के ब्रेकअप पर खुलकर बात की है। ट्रोलर्स को जवाब देते हुए उमर ने कहा कि ये फैसला दोनों की पर्सनल लाइफ का है, दोनों ने आपसी सहमति से रिश्ता तोड़ा है। उन्होंने आग कहा कि हर चीज के पीछे कोई न कोई कारण होता है उनके ब्रेकअप के पीछे भी कारण है, लोग कई बार भगवान को भी भूल जाते हैं फिर पार्टनर क्या है। उनकी कोई शादी नहीं हुई थी, इसे दोनों के ऊपर छोड़ देना चाहिए। उमर ने आगे कहा कि असीम-हिमांशी के ब्रेकअप को इतना बड़ा नहीं बनाना चाहिए यह केवल एक ब्रेकअप है कोई डिवोर्स नहीं। दोनों अलग-अलग धर्म से संबंध रखते हैं उनका परिवार अलग है रीति-रिवाज अलग है। ये सभी चीज एक रिश्ते में जरूरी होती हैं।
बता दें कि कुछ समय पहले हिमांशी खुराना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्रेकअप का खुलासा किया था। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि हम इस रिश्ते तोड़ रहे हैं इसके पीछे उन्होंने वजह अपना धर्म बताया था। हिमांशी जहां सिख धर्म से संबंध रखती है वहीं असीम (Asim Riaz) मुस्लिम परिवार से हैं। यह कारण बताते हुए टीवी के पॉपुलर कपल का ब्रेकअप हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited