उमर रियाज ने Rashmi Desai संग रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, बोले- हम दोनों एक- दूसरे को पसंद करते...

उमर रियाज (Umar Riaz) ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के बारे में खुलकर बात की। एक्टर ने बताया कि रश्मि के साथ उनकी बॉन्डिंग कैसी है? दोनों साथ में पहली बार बिग बॉस 15 में नजर आए थे। फैंस दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं।

umar riaz and rashmi desai dating (credit pic: social media)

बिग बॉस 15 से उमर रियाज (Umar Riaz) को घर -घर में पहचान मिली थी। शो में उमर के गेम को दर्शकों ने खूब पसंद किया थ। बिग बॉस में करण कुंद्रा और उमर रियाज की दोस्ती को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। घर में बाहर आज भी करण और उमर के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों अक्सर साथ में स्पॉट होते हैं। इसके अलावा वो प्रतीक सहजपाल की वजह से भी चर्चा में रहते थे। इस शो के बाद उमर की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई। उमर इन दिनों म्यूजिक वीडियो में नजर आ रहे हैं।

उमर और रश्मि के रिलेशनशिप की खबर अक्सर आती रहती हैं। दोनों ने एक- दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताया है। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उमर रियाज ने रश्मि देसाई (Rashmi Desai) को लेकर बात की। इसके अलावा उन्होंने करण और तेजस्वी प्रकाश की शादी को लेकर अपनी राय दी।

रश्मि देसाई को डेट कर रहे हैं उमर रियाज

End Of Feed