Bigg Boss 18 की TRP को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने किया Uorfi Javed को अप्रोच, अब घर बनेगा जंग का मैदान

Uorfi Javed approached for Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 को लेकर खबरें तेज हो गई हैं। अक्टूबर में प्रीमियर होने वाला यह इस शो के भाग लेने वाले कन्टेस्टन्ट के नाम आए दिन आते रहते हैं। अब खबर आ रही है कि सोशल मीडिया सेन्सेशन Uorfi Javed को शो के लिए अप्रोच किया गया है।

Uorfi Javed approached for Bigg Boss 18

Uorfi Javed approached for Bigg Boss 18: कलर्स टीवी औरसलमान खान के सबसे विवादित शो बिग बॉस 18 को लेकर खबरें तेज हो गई हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 से नाखुश फैंस बिग बॉस 18 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आए दिन शो में भाग लेने वाले कन्टेस्टन्ट के नाम सामने आते रहते हैं। इस सीजन को रोमांचक बनाने के लिए मेकर्स भी पूरी जद्दोजहत में लगे हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है अक्टूबर से यह जियो सिनेमा पर प्रीमियर होने लगेगा। अब इस बीच खबर सामने आ रही है कि सोशल मीडिया सेन्सेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) को शो के लिए अप्रोच किया गया है। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालती हैं।

जब से बग बॉस 18 (Bigg Boss 18) को लेकर खबरें तेज हुई हैं कन्टेस्टन्ट के नाम सामने आ रहे हैं। अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि उर्फी जावेद (Uorfi Javed) शो में भाग लेने वाली हैं। मेकर्स ने शो को रोमांचक बनाने के लिए अभिनेत्री को अप्रोच किया है। उर्फी अपने बोल्ड अंदाज और फैशन सेंस के लिए जानी जाती है। लेकिन उर्फी अपने अतरंगी फैशन के चलते अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर बनी रहती है। अब देखना है कि बिग बॉस 18 में एक्ट्रेस क्या तूफान लाती हैं।

इस बीच आपको बता दें कि उर्फी जावेद ने बिग बॉस 18 से पहले बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 में भाग लिया थ। उर्फी के अलावा जिन सितारों को शो के अप्रोच किया गया है उनका नाम है "अर्जुन बिजलानी, करण पटेल, समीर रेड्डी, सुरभि ज्योति, पूजा शर्मा, शोएब इब्राहीम आदि।हालांकि अभी तक मेकर्स ने आधिकारिक रूप से कोई लिस्ट जारी नहीं की है।

End Of Feed