Uorfi Javed Birthday: उर्फी जावेद ने जब किए थे ये बड़े खुलासे, जानिए क्यों घर से भागकर पार्क में बिताया था एक हफ्ता

Summary and Meta Description: Uorfi Javed Birthday: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद 15 अक्टूबर को अपना 25वां बर्थडे मना रही हैं। अपने अतरंगी आउटफिट और फैशन स्टेटमेंट के कारण चर्चा में रहने वालीं उर्फी जावेद कई मौकों पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे कर चुकी हैं। जानिए उर्फी जावेद की लाइफ से जुड़े ऐसे ही कुछ अहम खुलासे।

urfi javed

urfi javed

मुख्य बातें
  • - 15 अक्टूबर को अपना 25वां बर्थडे मना रही हैं उर्फी जावेद
  • - उर्फी जावेद सोशल मीडिया की सबसे चर्चित सेलिब्रिटी हैं।
  • -उर्फी जावेद ने पर्सनल लाइफ पर कई खुलासे किए हैं।

Uorfi Javed Birthday: सोशल मीडिया की सबसे चर्चित सेलिब्रिटी और बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Uorfi Javed Birthday) आज (15 अक्टूबर) को अपना 25वां बर्थडे मना रही हैं। उर्फी जावेद ने साल 2015 में टीवी सीरियल टेड़ी, मेड़ी फैमिली से डेब्यू किया था। इसके बाद वह ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी जिंदगी की 2 बेपनाह और ऐ मेरे हमसफर जैसे सीरियल में काम किया है। उर्फी जावेद अपने फैशन स्टेटमेंट और अतरंगी आउटफिट के अलावा अपने बेबाक बयानों के कारण भी सुर्खियों में रहती हैं।

उर्फी जावेद का जन्म एक कट्टर मुस्लिम फैमिली में हुआ था। उर्फी ने मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने कहा था कि जब वह 11वीं क्लास में थीं तो किसी ने उनके फोटोज एडल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी थी। इस कारण उनके पिता ने दो साल तक उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर टॉर्चर किया था। उनके परिवार ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया बल्कि उन पर कई आरोप लगाए थे। उर्फी के रिश्तेदारों ने उन्हें पोर्न स्टार तक कहा था। उर्फी घर से भाग गई और दिल्ली में एक हफ्ते तक पार्क में रही थीं।

एक्स बॉयफ्रेंड पर लगाए थे आरोप

उर्फी जावेद ने अनुपमा सीरियल में समर का किरदार निभा चुके एक्टर पारस कलनावत को डेट किया था। हालांकि, कुछ साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था। उर्फी जावेद ने कहा था कि पारस जरूरत से ज्यादा पोजेसिव हैं। इसके अलावा उर्फी ने पारस पर आरोप लगाए था कि वह टीवी सीरियल अनुपमा का हिस्सा बनने वाली थीं लेकिन, पारस कलनावत के कारण वह इस शो का हिस्सा नहीं बन पाई थीं। उर्फी ने कहा था कि जब भी काम करने की संभावना होती तो पारस क्रिएटिव टीम से बात कर शो से निकलवा देते।

उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह उन्होंने एक वेब सीरीज का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। उर्फी जब सेट पर पहुंची तो उन्हें बोल्ड सीन करने के लिए कहा गया था। इसके बारे में उन्हें बताया नहीं था। उर्फी ने मना कर दिया तो उनकी धमकी दी गई। उर्फी कई दिन तक शो के सेट पर नहीं गई। इसके बाद प्रोड्यूसर ने उनके घर पर गुंडे भेजे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम पांडे author

शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited