होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

हाथ में पहनने वाली घड़ी से ऊर्फी ने बनाई ऐसी स्कर्ट, आपकी सोच से भी परे है एक्ट्रेस का ये लुक

Uorfi Javed Made An Outfit From Wrist Watches: टीवी एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद का नया आउटफिट आपके होश उड़ा देगा। हाथ में पहनने वाली घड़ियों से ऊर्फी ने एक ऐसा स्कर्ट बनाया है जिसे देखने के बाद हर कोई हक्का-बक्का रह गया।

Uorfi Javed Made A Skirt From Wrist WatchesUorfi Javed Made A Skirt From Wrist WatchesUorfi Javed Made A Skirt From Wrist Watches

Uorfi Javed Made A Skirt From Wrist Watches

मुख्य बातें
  • वायरल हुआ ऊर्फी जावेद का वीडियो।
  • घड़ियों से एक्ट्रेस ने बनाया नया‌ स्कर्ट।
  • यह वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश।

Uorfi Javed New Creation From Wrist Watches Will Blow Your Mind: एक बार फिर ऊर्फी जावेद (Uorfi Javed) आपके होश उड़ाने वाली हैं। आपने घड़ियों को अकसर दीवार पर टंगा हुआ देखा होगा या फिर हाथ में पहना होगा। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि हाथ में पहने जाने वाली घड़ियों से आउटफिट भी बनाया जा सकता है। भले ही आपने ऐसा ना सोचा हो लेकिन ऊर्फी जावेद ने ऐसा करके दिखा दिया है (Uorfi Javed New Skirt)। बिग बॉस ओटीटी कंटेंस्टेंट के लिए कुछ भी करना मुश्किल नहीं है और यह उन्होंने हाथ में पहने जाने वाली घड़ी से ड्रेस बना कर साबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर ऊर्फी जावेद का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है जिसमें वह रिस्ट वॉच से बनाए गए स्कर्ट को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं (Uorfi Javed Made An Outfit From Wrist Watches)।

Also Read: Bigg Boss 16 Inside Photos: : सर्कस थीम पर बना है बिग बॉस का घर, लिविंग रूम से लेकर बेडरूम तक ऐसा दिखता है घर

ऊर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जो थोड़े ही देर में वायरल हो गया (Uorfi Javed Vide)। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऊर्फी जावेद ने घड़ियों को आपस में जोड़कर अपने लिए एक स्कर्ट बनाई है (Uorfi Javed Dress)। अदाकारा ने एक बार फिर फैशन को नया रूप दे दिया है। इस स्कर्ट को ऊर्फी ने टी शर्ट के साथ पेयर किया है। इसके साथ उन्होंने अपने बालों को कर्ल किया है और लाइट मेकअप रखा है।

End Of Feed