बोल्ड सीन न करने पर मेकर्स ने उर्फी जावेद के घर भेजे थे गुंडे, इंस्टाग्राम के कारण शो से हुई थीं बाहर

Uorfi Javed on life struggle: उर्फी जावेद ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं। उर्फी के मुताबिक उन्होंने वेब सीरीज पर बोल्ड सीन करने से मना कर दिया था। इसके बाद मेकर्स ने उनके घर पर गुंडे भेज दिए थे। जानिए क्या कहा उर्फी जावेद ने।

Uorfi-Javed

Uorfi Javed

मुख्य बातें
  • उर्फी जावेद ने अपनी लाइफ पर कई खुलासे किए हैं।
  • उर्फी जावेद ने बताया मेकर्स ने भेजे थे घर पर गुंडे।
  • उर्फी जावेद ने बोल्ड सीन करने से किया था मना।

Uorfi Javed on her life: एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद अपनी आउटफिट्स और सोशल मीडिया पोस्ट के कारण सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी ने कई मौकों पर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सीक्रेट्स शेयर किए हैं। अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बचपन से ही बोल्ड आउटफिट्स अच्छे लगते थे। इसके अलावा उर्फी ने ये भी बताया कि मुंबई में आने के बाद उन्होंने काफी संघर्ष किया था। बोल्ड सीन करने से मना कर दिया था। इसके बाद प्रोड्यूसर ने उनके घर पर गुंडे भेज दिए थे।

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने बताया, 'मेरे लिए मुंबई का सफर बेहद मुश्किलों से भरा था। केवल मैं ही जानती हूं कि मुंबई में मैंने जीवत रहने के लिए कितनी परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों ने बहुत ज्यादा फायदा उठाने की कोशिश की। मेरी संघर्ष से भरी जिंदगी रही है। मुझे एक वेब सीरीज में काम करने का ऑफर मिला था लेकिन, मुझे नहीं बताया गया कि इसमें बोल्ड सीन्स हैं। मैं सेट पर गई तो मुझे बोल्ड सीन करने के लिए जबरदस्त करने लगे। मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।'

घर पर भेज दिए गुंडे

उर्फी आगे कहती हैं, 'चार दिन बाद मैं सेट पर नहीं गई। मेकर्स ने मेरे घर पर गुंडे भेज दिए। मुझे मेरी रूममेट्स ने बताया कि वह तुम्हें ढूंढ रहे हैं। मुझे भी डर लगता है लेकिन, डरकर जीना थोड़ी छोड़ सकते हैं।' उर्फी ने इसी इंटरव्यू में बताया कि उन्हें एक माइथोलॉजिकल सीरियल से रातों-रात बाहर कर दिया था। वह सुबह साढ़े बजे नायगांव सेट पर जाती थीं। शो के मेकर्स ने मेरा इंस्टा हैंडल देखा। उसमें काफी बोल्ड फोटोज और वीडियोज थे। छह से सात घंटे में अपने कैमरे में थी, कोई न आया। मैंने पूछा तो बताया कि उन्होंने मुझे रिप्लेस कर दिया है।'

बोल्ड आउटफिट्स पर उर्फी ने कहा कि, 'मैं बोल्ड हूं। ये मेरे कपड़ों के जरिए भी दिखना चाहिए। कार्डी बी (हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस) से आप उम्मीद नहीं करेंगे कि वह सलवार और साड़ी पहनेंगे।' आपको बता दें कि उर्फी ने साल 2016 में टीवी सीरियल बड़े भैया की दुल्हनियां से अपना डेब्यू किया था। साल 2021 में वह बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में नजर आई थीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम पांडे author

शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited