Urfi Javed को खून के आंसू रुला चुके हैं प्रोडक्शन हाउस, पोल खोलते हुए बोलीं- कुत्तों की तरह बर्ताव करते थे...

Urfi Javed Reveals Mistreatment On Set By Production House: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज से सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन हाल ही में उर्फी जावेद अपने इंटरव्यू के कारण चर्चा में आ गईं, जहां उन्होंने टीवी इंडस्ट्री की पोल खोली।

उर्फी जावेद के साथ सेट पर होता था दुर्व्यवहार

Urfi Javed Reveals Mistreatment On Set By Production House: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस के कारण चर्चा में बनी रहती हैं। वह ऐसे-ऐसे आउटफिट पहनती हैं, जिनके बारे में डिजाइनर भी दूर-दूर तक नहीं सोच पाते हैं। लेकिन हाल ही में उर्फी जावेद अपनी ड्रेसिंग सेंस के कारण नहीं बल्कि अपने एक इंटरव्यू के कारण चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने टीवी इंडस्ट्री की पोल खोलकर रख दी। उर्फी जावेद ने बताया कि अगर आप साइड एक्टर हैं तो प्रोडक्शन हाउस आपके साथ बुरा बर्ताव करेंगे।

दरअसल, इंटरव्यू में उर्फी जावेद (Urfi Javed) से सवाल किया गया था कि क्या वह टीवी शो करने के लिए तैयार हैं। इसपर एक्ट्रेस ने साफ इंकार कर दिया। वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि टीवी में उनका अनुभव कैसा रहा है। इसपर उर्फी जावेद ने कहा, "बिल्कुल भी अच्छा नहीं।" उर्फी जावेद ने टीवी इंडस्ट्री के हालात बताते हुए आगे कहा, "देखो, अगर आप लीड एक्ट्रेस नहीं हो। मैं साइट कैरेक्टर थी शो में तो मुझे परेशानियां झेलनी पड़ी। वो आपके साथ अच्छे से बर्ताव करेंगे ही नहीं। कुछ कुछ सेट पर बहुत बदतमीजी करते हैं, कुत्तों की तरह बर्ताव करते हैं। बहुत गंदे तरीके से पेश आते हैं। कुछ प्रोडक्शन हाउस बहुत बेकार होते हैं यार, झूठ क्यों बोलना?"

End Of Feed