सलमान खान का अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाईं Urfi Javed, लताड़ते हुए अशनीर ग्रोवर को दिया ये चैलेंज
Urfi Javed Challanged Ashneer Grover: हाल ही में अशनीर ग्रोवर ने एक सेमीनार के दौरान सलमान खान (Salman Khan) को लेकर टिप्पणी की। ऐसे में लगता है उर्फी जावेद को सलमान खान का अपमान बर्दाश्त नहीं हुआ तभी एक्ट्रेस ने अशनीर ग्रोवर को लताड़ लगाते हुए ये चैलेंज दिया।

Urfi Javed Challanged Ashneer Grover
Urfi Javed Challanged Ashneer Grover: सेलिब्रिटी बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में कॉलेज स्टूडेंट को संबोधित करते हुए अशनीर ग्रोवर ने बिग बॉस 18 के मंच पर सलमान खान संग हुई बातचीत पर टिप्पणी की। ब्रांड एंबेसडर वाली कंट्रोवर्सी पर सलमान खान ने अशनीर ग्रोवर को खरी खोटी सुनाई थी। ऐसे में माफी मांगने के बाद भी अशनीर ग्रोवर ने सलमान खान संग फिर पंगा लिया। इसे देख उर्फी जावेद को अच्छा नहीं लगा तभी एक्ट्रेस ने अशनीर ग्रोवर को लताड़ लगाते हुए चैलेंज किया। आखिर ये चैलेंज क्या है और इस पूरी कंट्रोवर्सी पर उर्फी जावेद का क्या कहना है जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।
एनाइटी स्टूडेंट को लेक्चर देते हुए शार्क टैंक के जज रह चुके अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने सलमान खान की खिंचाई की थी। अशनीर ने भरी महफिल में कहा था कि फालतू का पंगा लेके सलमान ने खुद कॉम्पिटिशन खड़ा किया । वो तो शांति से 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) शो में गए थे। अशनीर का मानना है कि ड्रामा क्रीएट करने के लिए सलमान खान ने उन्हे पहचाने से इनकार कर दिया था। ऐसे में लड़ाई अब सलमान खान (Salman Khan) वर्सेज अशनीर ग्रोवर हो गई है। अशनीर की बातों को सुन सभी काफी हैरान है।
अब इस पूरी कंट्रोवर्सी पर उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने भी रिएक्ट किया है। सोशल मीडिया पर अशनीर ग्रोवर की वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा कि "बस अब ये सलमान के सामने बोल के दिखा! यह आदमी सलमान का कॉम्पिटिशन है?" उर्फी के पोस्ट को देखकर लगा कि उन्हे सलमान खान का अपमान बर्दाश्त नहीं हुआ। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि उर्फी जावेद के इस चैलेंज को अशनीर ग्रोवर एक्सेप्ट करेंगे या नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

Sapna Choudhary New Song: श्रेया घोषाल की आवाज पर सपना चौधरी ने थिरकाया बदन, होली पर खूब बजने वाला है ये लेटेस्ट सॉन्ग

Race 4: सैफ अली खान से दो-दो हाथ नहीं करेंगे Harshvardhan Rane, निर्माता Ramesh Taurani किया कन्फर्म

KGF सुपरस्टार यश ने अपनी पत्नी के लिए गाया रोमांटिक गाना, राधिका ने कहा-'अभी भी जोरों से धक-धक कर रहा है दिल'

SSMB29: महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म से LEAK हुआ इम्पोर्टेन्ट सीन, फैंस ने जताई चिंता

YRKKH फेम इस एक्टर के हाथ लगा Khatron Ke Khiladi 15, खतरनाक स्टंट कर फिर जीतेगा फैंस का दिल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited