Urfi Javed ने खूबसूरती बढ़ाने के लिए चेहरे पर कराई थी ये सर्जरी, 9 साल बाद उगला फैंस के आगे सच

Urfi Javed Removed Chin Fillers: टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने चीन फिलर्स हटाने के बाद की तस्वीर शेयर की है। उर्फी जावेद ने चिन फिलर्स से पहले और बाद की तस्वीर शेयर की है जिसे देख सभी फैंस चौंक गए हैं।

Urfi Javed Removed Chin Fillers

Urfi Javed Removed Chin Fillers: टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस अपने डिजाइनर आउट्फिट के लिए जो पहले ट्रोल होती थीं अब उन पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं। अब हाल ही में फिर एक बार उर्फी जावेद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं। उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपनी चिन सर्जरी को लेकर खुलासा किया है जिसे देख फैंस शॉक हो गए हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए आखिर उर्फी जावेद ने अपने चेहरे पर कौन सी सर्जरी कराई है जिसे उन्हे 9 साल बाद हटा दिया है।

उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने चाहने वालों को बताया की 9 साल पहले उन्होंने खूबसूरती बढ़ाने के लिए चिन फिलर्स कराए थे। तस्वीर में चिन फिलर्स के साथ उर्फी की ठोड़ी नुकीली नजर आ रही है लेकिन उसे हटाने के बाद वो अंग फ्लैट हो चुका। तस्वीर पोस्ट करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा कि मैंने फैसला लिया है की अब अपने चिन फिलर्स को मैं हटा दूँगी।

अगली तस्वीर में उर्फी ने फिर फैंस को जानकारी देते हुए बताया कि कोई चिन फिलर्स नही हैं। मुझे अभी अपने चेहरे को ऐसे देखने की आदत बिल्कुल भी नहीं है, करीब 8 से 9 साल तक मैं इस सर्जरी के साथ रही हूं। उर्फी जावेद अक्सर अपने चेहरे पर सर्जरी कराकर एक्सपेरिमेंट कर चुकी हैं साथ ही उसके साइड इफेक्ट भी बताए हैं। ट्रीटमेंट के बाद कई बार उर्फी ने अपना सूजा हुआ चेहरा फैंस को दिखाया है। एक्ट्रेस की वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्फी जावेद ने अपनी तितली वाली मैजिकल ड्रेस 3 करोड़ में बेचने का फैसला किया है। इसी के साथ उर्फी जावेद की सीरीज फॉलो कर लो यार को भी फैंस ने काफी प्यार दिया था।

End Of Feed