Urfi Javed की चमकी किस्मत! रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 में आएंगी नजर?
Urfi Javed in Khatro Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी के रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 (Khatro Ke Khiladi 13) में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं। अब तक शालीन भनोट से लेकर शिव ठाकरे तक के नाम पर चर्चा हो रही है। अब उर्फी जावेद का नाम भी सामने आ रहा है।
Urfi Javed in Khatro Ke Khiladi 13
- रोहित शेट्टी के शो में नजर आएंगी उर्फी जावेद।
- उर्फी जावेद को खतरों के खिलाड़ी 13 ऑफर हुआ है।
- उर्फी को इस सीजन का कन्फर्म कंटेस्टेंट माना जा रहा है।
Urfi Javed in Khatro Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी 13 (Khatro Ke Khiladi 13) में अब ज्यादा समय बाकी नहीं है। सीजन की शुरुआत से पहले रोहित शेट्टी के शो में शामिल होने वाले सितारों के नाम सुर्खियों में आ गए हैं। अब तक शालीन भनोट से लेकर शिव ठाकरे और कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी जैसे सितारों के नाम सामने आए हैं। इस लिस्ट में सोशल मीडिया क्वीन उर्फी जावेद का नाम भी सामने आ रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उर्फी जावेद को रोहित शेट्टी का खतरों के खिलाड़ी 13 ऑफर किया गया है, जिसके लिए एक्ट्रेस ने हामी भी भर दी है। शो के प्रीमियर से पहले कई कंटेस्टेंट के नामों पर चर्चा हो रही है। इस बीच अब उर्फी जावेद का नाम भी सुर्खियों में आ गया है।
अपने रिवीलिंग ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से चर्चा में रहने वालीं उर्फी इससे पहले बिग बॉस ओटीटी और स्प्लिट्सविला 14 में भी नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही अब एक और बड़ा टीवी रिएलिटी शो उनका इंतजार कर रहा है।
खतरों के खिलाड़ी 13 में दिखेगा उर्फी का ग्लैमर
सोशल मीडिया पर अपने कपड़ों की वजह से चर्चा में रहने वालीं उर्फी जावेद, अपने बयानों की वजह से भी चर्चा में बनी रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उर्फी जावेद को खतरों के खिलाड़ी 13 ऑफर किया गया है। यह रिएलिटी शो उर्फी के लिए आसान नहीं होने वाला है। शो में रोहित शेट्टी, कंटेस्टेंट को अपने इशारों पर नचवाते नजर आते हैं। इस बार का सीजन भी आसान नहीं होने वाला है।
ये सितारे आ सकते हैं नजर
उर्फी जावेद के अलावा, बिग बॉस 16 के कई कंटेस्टेंट्स को भी खतरों के खिलाड़ी 13 ऑफर किया गया है। इस लिस्ट में शालीन भनोट, शिव ठाकरे और अर्चना गौतम का नाम शामिल है। इसके साथ ही मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का नाम भी सामने आ रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: टॉप 3 में आकर बाहर हुए रजत दलाल, गुस्साए फैंस ने बॉयकॉट किया शो
Bigg Boss 18 Finale Rajat Dalal Out: लोगों को नहीं हो रहा बिग बॉस के फैसले पर विश्वास, लोगों ने कहा 'खेला हो गया'
Bigg Boss 18 Grand Finale: टॉप 3 में आकर बाहर हुआ दर्शकों का ये चहीता, करीब आकर टूट गया ट्रॉफी जीतने का सपना
Bigg Boss 18 Winner Name Leak: गलती से लीक हो गया बिग बॉस 18 के विनर का नाम, सुनकर खुशी से उछल जाएंगे फैंस
Bigg Boss 18 Grand Finale: ट्रॉफी के नजदीक आकर बाहर हुए अविनाश मिश्रा, टूट गया विनर बनने का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited