Urfi Javed ने अब नहीं बक्शा रोजाना इस्तेमाल होने वाली इस चीज को, अतरंगी ड्रेस बनाकर ढक डाला अपना बदन

Urfi Javed New Dress: एक्ट्रेस ने इस बार बाल संवारने वाले कंघे से ही ड्रेस बना डाली उन्होंने अपना सारा शरीर कंघी से लपेट डाला जिसे देख हर किसी का मुँह खुला का खुला रह गया। आइए इसपर एक नज़र डालते हैं।

Urfi Javed New Dress

Urfi Javed New Dress: टीवी की अतरंगी एक्ट्रेस उर्फी जावेद( Urfi Javed) ने एक बार फिर से अपनी नई ड्रेस से सभी को हैरान कर दिया है। उर्फ़ी ने इस बार कुछ ऐसा कर डाला की देखने वालों का सिर चकरा गया। अपनी अटपटी ड्रेस से जानी जाने वाली उर्फी जावेद ने आज फिर एक ड्रेस बना डाली। एक्ट्रेस ने इस बार बाल संवारने वाले कंघे से ही ड्रेस बना डाली उन्होंने अपना सारा शरीर कंघी से लपेट डाला जिसे देख हर किसी का मुँह खुला का खुला रह गया। आइए इसपर एक नज़र डालते हैं.

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

आज उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक जबरदस्त ड्रेस बनाकर इंस्टाग्राम को हिला डाला। विडियो में देखा जा सकता है कि वह अपनी बहन के बाल संवार रही थी जैसे ही उनकी बहन उठकर जाती है उर्फ़ी कंघे की तरफ देखती है और उसके दिमाग की बत्ती जल जाती है। उर्फ़ी के अतरंगी दिमाग में इस से ड्रेस बनाने का आइडिया आता है और पलक झपकते ही वह कंघे से ड्रेस बना लाती है। उर्फ़ी ने रंग-बिरंगे कंघों को चैन से बांधकर अपनी बॉडी पर लपेट लिया और उसे ड्रेस का शेप दे दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed