कमर पर टॉय कार बांधकर आई Urfi Javed, लोगों ने कहा ये बच्चों को भी नहीं.......

Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद एक बार फिर वह पैपराजी की नजरों में आ गई जब उसने बच्चों के खेलने की इस चीज से ड्रेस बना डाली। लोगों ने भी उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया और जमकर ट्रोल किया

Urfi Javed New Look

Urfi Javed New Look: टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद ( Urfi Javed) अपने अतरंगी पहनावे की वजह से जानी जाती है। वह जिस चीज पर नजर डालती है उसी की ही ड्रेस बना देती है। अपने अजीबो-गरीब फैशन की वजह से उर्फी हर जगह चर्चा का विषय बन जाती है। एक बार फिर वह पैपराजी की नजरों में आ गई जब उसने बच्चों के खेलने की इस चीज से ड्रेस बना डाली। लोगों ने भी उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया और जमकर ट्रोल किया

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

उर्फी जावेद आज दोपहर मुंबई एयरपोर्ट पर अतरंगी रूप में नजर आई । इस बार सबकी नजर उनकी कमर की बेल्ट पर थी जो उन्होंने अपनी कैपरी पर पहनी थी। इस बेल्ट में ही सब कुछ खास था क्योंकि उर्फी ने बच्चों के खिलौने वाली कार से बेल्ट को बनाया हुआ था। उनका ये स्टाइल देखकर लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि उर्फी बच्चों को भी खेलने नहीं देगी। उर्फी के पूरे लुक की बात करें तो उन्होंने वाइट रंग का क्रॉप टॉप पहना था और साथ ही हल्के ब्राउन रंग की कैपरी डाली थी जिस पर उर्फी ने रंग-बिरंगी कारों से सजा रखा था। उनका ये लुक फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed