Urfi Javed New Look : उर्फी के 'Demon' लुक को देख भड़के फैंस, लोगों ने कहा, 'दूर हो जाओ उल्टी आ जाएगी'

Urfi Javed New Look : उर्फी ने अपने इस लुक का नाम डेमोन यानी शैतान रखा है। आंखों पर गहरा मेकअप चेहरे पर सफेद काली धारी और लाल काले रंग की लिपस्टिक लगाकर उर्फी इसमें बहुत खतरनाक नजर आ रही है।

Urfi Javed New Look

Urfi Javed New Look : टीवी की अतरंगी फैशन क्वीन उर्फी जावेद( Urfi Javed) एक बार फिर नए लुक के साथ पेश हो गई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उनका नया लुक नजर आ रहा है। उर्फी ने अपने इस लुक का नाम डेमोन यानी शैतान रखा है। आंखों पर गहरा मेकअप चेहरे पर सफेद काली धारी और लाल काले रंग की लिपस्टिक लगाकर उर्फी इसमें बहुत खतरनाक नजर आ रही है। हालांकि फैंस को यह लुक बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आइए उनके इस नए लुक पर एक नजर डालते हैं।

उर्फी जावेद एक बार फिर अपने अतरंगी फैशन का नमूना दिखाने पेश हो गई है। वह इस बार बेहद अलग अंदाज में नजर आई उनका ये लुक किसी खतरनाक शैतान की तरह नजर आ रहा है। लेटेस्ट लुक की बात करें तो इसमें एक्ट्रेस ने ग्रीन रंग का सूट पहना है जिसके बटन सामने से खुले हुए हैं। गले में गोल्डन रंग की ज्वेलरी पहनी है और चेहरे पर डार्क मेकअप लगाया है। उर्फी ने अपने बालों को भी बेहद अनोखा डिजाइन दिया है। पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि अपने अंदर के शैतान को बाहर निकालते हुए।

ट्रोल हुई उर्फी

उनका यह लुक लोगों को पसंद नहीं आ रहा है वह उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कोई उन्हें भूत बुला रहा है तो कोई कह रहा है इसे देखकर उल्टी आ रही है। आप बताए आपको कैसा लगा उर्फ जावेद का यह नया लुक।

End Of Feed