Urfi Javed New Look: 'आखिरी सच' की स्क्रीनिंग पर गुलाबी बम बनकर पहुंची Urfi, फैंस ने कहा मच्छरदानी लग रही हो
Urfi Javed New Look: अब एक बार फिर उर्फ़ी नए अवतार में आई है। वह बीती रात तमन्ना भाटिया की सीरीज "आखिरी सच" की स्क्रीनिंग पर पहुंची और सारा ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। लोगों ने उर्फी को मच्छरदानी के साथ कंपेयर कर दिया।
Urfi Javed New Look
Urfi Javed New Look: टीवी की अतरंगी क्वीन उर्फी जावेद( Urfi Javed) अपनी अटपटी ड्रेस से सभी का ध्यान अपनी तरफ कर लेती है। फैंस भी उर्फ़ी की नई ड्रेस देखने के लिए बेताब रहते हैं। कुछ दिन पहले उर्फ़ी ने बालों वाले कंघे अपनी ड्रेस बना ली थी जिसे देखकर सभी का दिमाग चकरा गया था। अब एक बार फिर उर्फ़ी नए अवतार में आई है। वह बीती रात तमन्ना भाटिया की सीरीज "आखिरी सच" की स्क्रीनिंग पर पहुंची और सारा ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। संबंधित खबरें
उर्फी जावेद एक बार फिर से अतरंगी ड्रेस पहनकर आई । उन्होंने गुलाबी रंग की ब्रालेट टॉप पहना था और नीचे मिनी स्कर्ट साथ ही उर्फ़ी ने अपने पूरे बदन को एक गुलाबी रंग की जाली से ढका हुआ था। उर्फी को इस रूप में देखकर सभी का ध्यान उन पर चला गया। किसी ने उसके इस रूप की तारीफ की तो किसी ने जमकर ट्रोल किया। लोगों ने उर्फी को मच्छरदानी के साथ कंपेयर कर दिया और कहा बिल्कुल गुलाबी मच्छरदानी की तरह लग रही हो।संबंधित खबरें
बता दें कि उर्फी बॉलीवुड स्टार तमन्ना भाटिया ( Tamannaah Bhatia) की अपकमिंग सीरीज "आखिरी सच" की स्क्रीनिंग पर पहुंची थी। इस मौके पर उर्फी के अलावा स्क्रीनिंग पर विजय वर्मा ( Vijay Verma) , आकांक्षा पूरी ( Akanksha Puri) , प्रतीक सहजपाल, सुनील ग्रोवर( Sunil Grover) भी नजर आए। तमन्ना की यह सीरीज कल शुक्रवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। यह एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है जिसमें तमन्ना के साथ अभिषेक बनर्जी नजर आने वाले हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited