Urfi Javed ने रस्सियों से ढका बदन, लोग बोले कपड़े सुखाने के लिए तो छोड़ दो मैडम

Urfi Javed New Dress with Rope : टीवी की अतरंगी फैशन क्वीन उर्फी जावेद एक बार फिर नई ड्रेस बनाकर सामने आ गई हैं। उर्फी ने इस बार कपड़े सुखाने वाली रस्सी का इस्तेमाल करते हुए नई ड्रेस तैयार की है

Image Credit: Social Media

Urfi Javed New Dress with Rope : टीवी की अतरंगी क्वीन उर्फी जावेद ( Urfi Javed ) अपने लुक से हर जगह छाई रहती हैं। वह कब कहां और क्या पहनकर आ जाए कोई नहीं बता सकता। खाने की चीज हो या कोई भी घर का सामान ऐसी कोई चीज नहीं जिससे उर्फी ने अपनी ड्रेस ना बनाई हो। जहां उनके लुक को देखने के लिए फैंस इंतजार में बैठे रहते हैं वहीं पैपराजी भी उर्फ को स्पॉट करने के लिए वेट में बैठे रहते हैं। अब एक बार फिर उर्फी ने अपने लुक से सबको अचंभित कर दिया है। वह इस बार कुछ ऐसा बनाकर लाई हैं जिसे देखकर हर किसी की आंखें चौंधिया गई हैं। आइए उर्फी के इस लुक पर एक नजर डालते हैं।

टीवी की अतरंगी फैशन क्वीन उर्फी जावेद एक बार फिर नई ड्रेस बनाकर सामने आ गई हैं। उर्फी ने इस बार कपड़े सुखाने वाली रस्सी का इस्तेमाल करते हुए नई ड्रेस तैयार की है। रंग बिरंगी रस्सियों से उर्फी ने अपना बदन ढकते हुए ड्रेस बना डाली। उर्फी इस लुक में बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं साथ ही उन्होंने कोई फूल इनर भी नहीं पहना है। बजाए इसके उर्फी ने केवल न्यूड कलर की पेंटी पहनी हुई है और ऊपर से पूरे बदन को रस्सी से ढक लिया है। उनके इस लुक को देखकर कॉमेंट की लाइन लग गई है। एक यूजर ने लिखा कि रस्सी आप पहनेंगी तो हम कपड़े कहां सुखाएंगे, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि अब आपको देखकर हैरानी नहीं होती आप कुछ भी पहन सकती हैं।

End Of Feed