Urfi Javed के साथ हुई मारपीट? TV एक्ट्रेस का नो-मेकअप लुक देख डरे फैन्स

Urfi Javed warn against dark circle cream: अदाकारा उर्फी जावेद ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया कि उनका ये हाल डार्क सर्कल्स की क्रीम लगाने की वजह से हुआ है। एक तस्वीर शेयर कर अदाकारा ने पहले कैप्शन देते हुए लिखा, 'तो मैंने ये कल मेकअप से छुपा लिया था। थोड़ा गर्व है खुद पर। नहीं, किसी ने मुझे मारा नहीं है...।'

urfi javed

urfi javed

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

TV actress urfi javed no makeup look: उर्फी जावेद (Urfi Javed) को उनके चेहरे से छेड़छाड़ करने की बड़ी सजा मिली है। उर्फी की आंखों के नीचे बड़े-बड़े निशान पड़ गए हैं, जिन्हें इन दिनों वह मेकअप से ढकती-छिपाती नजर आ रही हैं। अपने फैशन सेंस की वजह से रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं अदाकारा उर्फी जावेद ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को बुरी तरह से चौंका दिया है। इन तस्वीरों में अदाकारा का चेहरा बिल्कुल पहचान में नहीं आ रहा है। सामने आई अदाकारा उर्फी जावेद की इन तस्वीरों में उनकी आंखें काफी सूजी हुई लग रही हैं। अपना दर्द बताते हुए उर्फी ने अंडर आई क्रीम बनाने वाली कंपनियों को स्कैम बताया है। उर्फी की आंखों का हाल देखकर उनके फैंस बेहाल होने लगे हैं।

उर्फी जावेद के साथ क्या हुआ?

उर्फी का ये हाल उनके डार्क सर्कल्स की वजह से हुआ है। उर्फी जावेद का नो-मेकअप लुक देख हर कोई हैरान हो गया है। उर्फी जावेद ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी आंख के नीचे एक बड़ा-सा निशान देखने को मिल रहा है। उर्फी ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें बताया कि उन्होंने आई फिलर्स लिए हैं, जिससे उन्हें रिएक्शन हो गया है।

डार्क सर्कल क्रीम की वजह से हुआ ये हाल

अदाकारा उर्फी जावेद ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया कि उनका ये हाल डार्क सर्कल्स की क्रीम लगाने की वजह से हुआ है। एक तस्वीर शेयर कर अदाकारा ने पहले कैप्शन देते हुए लिखा, 'तो मैंने ये कल मेकअप से छुपा लिया था। थोड़ा गर्व है खुद पर। नहीं, किसी ने मुझे मारा नहीं है। मुझे अंडर आई फिलर्स की वजह से ये चोट लगी है।' इतना ही नहीं, इसके बाद अपना एक और वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर एक्ट्रेस ने फैंस को आगाह किया है कि अंडर आई क्रीम जैसी कोई क्रीम नहीं होती है। ये सब एक छलावा है। इसके लिए या तो शायद सर्जरी होती होगी या कुछ और मगर अंडर आई क्रीम जैसी कोई चीज नहीं होती।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited