Lock Upp 2: कंगना की जेल में नई कैदी होंगी उर्फी जावेद? बिग बॉस OTT की स्टार ने लिख के दे दी ये बड़ी बात

कंगना रनौत द्वारा होस्ट किया जाने वाला रियलिटी टीवी शो लॉक अप 2 जल्द ही ऑन एयर होने वाला है। शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर लगातार फैंस और मीडिया द्वारा अनुमान लगाए जा रहे हैं। इन्हीं नामों में एक नाम सोशल मीडिया की फैशन आइकन उर्फी जावेद का भी सामने आया है। हालांकि शो का हिस्सा बनने से पहले ही उर्फी ने बड़ी बात कह दी।

Urfi javed on being part of lock upp 2

Urfi javed on being part of lock upp 2

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप का दूसरा सीजन जल्द ही ऑन एयर होगा।
  • क्या उर्फी जावेद होंगी कंगना के रियलिटी शो का हिस्सा।
  • सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी ने लिखित में दिया जवाब।

Lock Upp 2 : बिग बॉस का सीजन 16 (Bigg boss 16) खत्म होते ही टीवी रियलिटी शो के दीवानों की जिंदगियों में सन्नाटा छा गया है। हालांकि दर्शकों को अब खतरों के खिलाड़ी 13 और लॉक अप 2 (Lock Upp 2) जैसे शोज का बेसब्री से इंतजार है। यहीं नहीं सोशल मीडिया पर इन शोज के उम्मीदवारों को लेकर भी जमकर अनुमान लगाए जा रहे हैं। हालांकि मेकर्स ने अभी तक किसी प्रकार की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। कंगना रनौत (Kangana ranaut) के लॉक अप 2 की बात करें, तो उमर रियाज और दिव्या अग्रवाल के बाद अब सोशल मीडिया की फैशन क्वीन उर्फी जावेद(Urfi Javed) का नाम खूब सुर्खियों में छा रहा है। अपने यूनिक फैशन सेंस से उर्फी का चेहरा अक्सर मीडिया रिपोर्टों में छाया रहता है। सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाली उर्फी जावेद से जब इन रियलिटी शोज में हिस्सेदारी की बात की गई, तो उर्फी ने मीडिया को बड़ा ही मजेदार जवाब दिया था।

बनेंगी रियलिटी शो का हिस्सा?

बिग बॉस ओटीटी फेम और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के तौर पर अपनी बड़ी पहचान बनाने वाली उर्फी, टीवी के किसी रियलिटी शो का हिस्सा होंगी या नहीं ये बड़ा सवाल है। अब की बार जब उर्फी से पूछा गया कि, वे कौन से पॉपुलर रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगी। तो उर्फी ने हाजिरजवाब अंदाज में बड़ा ही मजेदार जवाब दिया। कंगना रनौत के लॉक अप 2 शो में कंटेस्टेंट होने की बात पर उर्फी ने कहा कि, उन्हें मेकर्स की तरफ से अभी तक ‘जेल’ जाने का ऐसा कोई न्योता नहीं मिला है। साथ ही ऐसा होने की कोई उम्मीद भी नहीं है। मीडिया से बातचीत में उर्फी ने कहा, ‘तुम चाहते हो कि मैं जेल चली जाऊं? मुझे अप्रोच तक नहीं किया गया है एंड लिख के ले लो ये शोज नहीं करने वाली हूं मैं’

इन प्रोजेक्ट्स में आई नजर

करण जौहर द्वारा होस्ट किए बिग बॉस ओटीटी के घर में, कुछ वक्त जलवा दिखाने के बाद उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपने कातिल फैशन से आग लगा दी थी। अजीबो गरीब फैशन सेंस वाली उर्फी अपनी ड्रेसेस के कारण खूब सुर्खियों में रहती हैं। आउट ऑफ द बॉक्स आउटफिट्स के कारण उन्हें कई ब्रांड्स और शोज ने भी अप्रोच किया है। सोशल मीडिया की फैशन आइकन उर्फी वेस्ट में से बेस्ट बनाती हैं। सोशल मीडिया के साथ साथ उर्फी Splitsvilla 14 का भी हिस्सा रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अवनि बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited