होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

भयानक सपने की तरह बीता Urfi Javed का बचपन, पिता के टॉर्चर से टूट गई थीं एक्ट्रेस

Urfi Javed father: अक्सर सुर्खियों में बनी रहने वालीं उर्फी जावेद ने अपने बचपन और पिता को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनका बचपन काफी खराब रहा है, उकने पिता बचपन में उनपर काफी टॉर्चर किया करते थे। छोटी उम्र से ही उन्हें तैयार होना काफी पसंद था।

Urfi Javed PicsUrfi Javed PicsUrfi Javed Pics

Urfi Javed Pics

मुख्य बातें
  • उर्फी जावेद ने अपने बचपन को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
  • उर्फी के पिता उनपर काफी टॉर्चर करते थे।
  • बचपन में उर्फी ने काफी परेशानियां झेली हैं।

Urfi Javed Childhood: सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने फैशन के चक्कर में हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं, वह बोल्ड आउटफिट की वजह से भी अक्सर चर्चा में बनी रहती है। इसके साथ ही उर्फी जावेद अपने बेबाक बयानों की वजह से भी जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर उनके पहनावे की वजह से उर्फी को काफी ट्रोल भी किया जाता है। लोग उनकी आउटफिट आइडिया का काफी मजाक उड़ाते हैं, वह कभी बांस की टोकरी से आउटफिट बना देता हैं, तो कई सफेद रंग की टेप से। इस बीच कई लोग ऐसे भी हैं तो उर्फी जावेद की तारीफ करते नहीं थकते हैं। उनके फैंस का मानना है कि जिस तरह से उर्फी कॉन्फिडेंस से अपनी बात रखती हैं, उसके लिए काफी हिम्मत की जरूरत होती है।

कई फैंस के मन में यह सवाल होता है कि आखिर वह ऐसे कपड़े पहनती क्यों हैं? इसका सवाल का जवाब उनके बचपन में छुपा हुआ है। अब उर्फी ने खुद इस बारे में खुलासा किया है।

उर्फी जावेद ने सहे पिता के जुल्म

End Of Feed