Urfi Javed से काम के नाम पर कंपनी ने रखी ये भद्दी मांग, गुस्साई एक्ट्रेस ने कहा 'भुगतना पड़ेगा'...

Urfi Javed Slams Company: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि कैसे एक कंपनी ने उनसे काम को लेकर भद्दी डिमांड की। इसी के साथ प्रूफ के लिए उर्फी ने कंपनी से हुई बातचीत को लेकेर स्क्रीन शॉट भी शेयर किया। टाइम्स नाउ नवभारत कि इस रिपोर्ट में पढिए पूरी खबर।

Urfi Javed

Urfi Javed Slams Company: टीवी दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस और फैशन डिजाइनर उर्फी जावेद अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी जावेद अपने नए-नए आउट्फिट से लोगों को चौंकाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। एक्ट्रेस होने के साथ-साथ उर्फी एक सोशल मीडिया सेंसेशन भी बन गई हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद ने एक कंपनी को एक्सपोज किया और बताया कि कैसे उनसे काम के नाम पर गंदी डिमांड की गई। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आखिर ये पूरा मामला है क्या।

उर्फी जावेद (Urfi Javed) को एक नामी कंपनी पेरफोरा ने प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया जिसमें एक्ट्रेस से स्ट्रिप यानी नंगा होने की डिमांड की गई है। एक्ट्रेस द्वारा शेयर किए गए स्क्रीन शॉट पर लिखा हुआ था कि हमारे दिमाग में स्क्रिप्ट है लेकिन क्या वो स्ट्रिप हो सकती हैं। बस फिर यही देख गुस्से में लाल-पीली हिन उर्फी जावेद ने कंपनी को लताड़ते हुए खूब सुनाया। उर्फी अपने पोस्ट पर लिखती हैं कि ''ये हदें पार करने वाली चीजें हैं, अभी तक के करियर में मैंने इतना गंदा अनुभव नहीं किया। मेरी टीम आपके पास जल्द पहुंचेगी और आगे आने वाले नतीजों को भुगतने के लिए तैयार रहिए।''

Urfi Javed Slams Company

हाल ही में उर्फी जावेद ITA अवार्ड्स पर पहुंची थीं जहां उन्हे उप्स मूमेंट का सामना करना पड़ा था। यह देख उर्फी फिर एक बार चर्चा का विषय बन गई हैं। बात दें कि उर्फी जावेद सीरीज 'फॉलो कर लो यार' और शो' बिग बॉस ओटीटी सीजन 1' में नजर आ चुकी हैं। अपने अतरंगी और अटपटी ड्रेस से उर्फी कई बड़े-बड़े डिजाइनर को फेल करने में कामयाब रही हैं।

End Of Feed