जया बच्चन की उर्फी जावेद ने की खिंचाई, बोलीं- 'लोग सम्मान नहीं करेंगे भले आप उनसे बड़े हैं'
urfi javed slams jaya bachchan: जया बच्चन अपनी पोती नव्या नवेली नंदा के साथ फैशन वीक फंक्शन में पहुंची थीं। यहां जया मीडिया पर भड़क गई थीं और उनके प्रोफेशन के बारे में सवाल पूछने लगीं। अब उर्फी जावेद ने भी जया बच्चन के इस बर्ताव को गलत बताया है।
urfi javed and jaya bachchan
उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है और उनके दुर्व्यवहार को अस्वीकार कर दिया है। उर्फी ने लेंस के पीछे के लोगों के साथ सहानुभूति व्यक्त की है। अभिनेत्री उर्फी जावेद ने लिखा, 'क्या उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि मुझे आशा है कि तुम दोगुने और गिरोगे। कृपया उनके जैसा ना बनें, उम्मीद करते हैं कि हम सब ऊपर ही उठेंगे...। चाहे वह कैमरे के पीछे हो या आगे...। लोग आपका सम्मान नहीं करेंगे भले आप उनसे बड़े हैं या अधिक शक्तिशाली हैं। वो आपका सम्मान करेंगे यदि आप उनके साथ अच्छे हैं।'
एक अन्य नोट में उर्फी जावेद ने पूरी तरह से स्पष्ट करते हुए बताया कि वह अपनी राय सार्वजनिक करने से खुद को नियंत्रित करने की कोशिश करती है, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि जरूरत पड़ने पर बोलना महत्वपूर्ण है।
जानें क्यों उर्फी जावेद नहीं रहतीं चुप
उर्फी जावेद ने बताया, 'मुझ पर भरोसा करें कभी-कभी मुझे इससे भी नफरत होती है कि मैं इतनी राय रखती हूं, मैं इस मुंह को नियंत्रित करना चाहती हूं। मुझे पता है कि मैं बोलकर अपने काम के अवसरों को बर्बाद कर रही हूं लेकिन यार चुप नहीं रहा जाता। मुझे लगता है जब आप उन मामलों पर चुप रहें जो आपको परेशान करते हैं तो यह दर्शाता है कि आप कितने इन्टाइटल्ड हैं। अपने घर पानी बिजली आती है, तो जिनके घर नहीं आती उनके लिए हम क्यों बोले। ये वो वाली बात लगती है मुझे!' अभिनेत्री ने बताया, 'मैं जानती हूं कि सभी इंसान कभी भी समान स्तर पर नहीं हो सकते हैं लेकिन कम से कम हम सभी को बढ़ने के समान अवसर मिल सकते हैं, इसके लिए हम सभी को अपनी आवाज उठाने की जरूरत है।'
उर्फी जावेद ने हाल ही में 'मी टू' के आरोपी साजिद खान को एक कंटेस्टेंट के रूप में रखने के लिए बिग बॉस के निर्माताओं को भी फटकार लगाई थी। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में, उर्फी ने एक यौन शोषण के आरोपी को शो से हटाने की मांग की थी। क्योंकि साजिद ने कभी भी उन महिलाओं से माफी नहीं मांगी है जिनसे साथ यौन उत्पीड़न किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: धमाकेदार फिनाले की शूटिंग हुई शुरू, जीत की रेस से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता
Bigg Boss 18: सलमान खान के चक्कर में बगैर शूटिंग किये सेट से लौटे अक्षय कुमार, लाख बुलाने पर भी नहीं गए वापिस
विवेक ओबेरॉय को सताई सैफ अली खान की चिंता, जिगरी दोस्त को बताया बहादुर, डॉक्टर्स की टीम को सराहा
Dhoom Dhaam Poster: अखबार में निकला यामी गौतम की शादी का विज्ञापन, 'धूम धाम' से दूल्हा ढूंढ रही है एक्ट्रेस
Bigg Boss 18 Grand Finale Voting Online: पसंदीदा शख्स को जिताने के लिए कस लें कमर, भर-भरकर वोट देकर दिलाएं ट्रॉफी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited