जया बच्चन की उर्फी जावेद ने की खिंचाई, बोलीं- 'लोग सम्मान नहीं करेंगे भले आप उनसे बड़े हैं'

urfi javed slams jaya bachchan: जया बच्चन अपनी पोती नव्या नवेली नंदा के साथ फैशन वीक फंक्शन में पहुंची थीं। यहां जया मीडिया पर भड़क गई थीं और उनके प्रोफेशन के बारे में सवाल पूछने लगीं। अब उर्फी जावेद ने भी जया बच्चन के इस बर्ताव को गलत बताया है।

urfi javed and jaya bachchan

Urfi Javed Slams Jaya Bachchan!: जया बच्चन एकबार फिर से मीडिया के साथ अपने रूड बिहेवियर के लिए जानी जाती हैं। कुछ दिनों पहले भी जया अपने स्वभाव को लेकर सुर्खियों में आई थीं, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया गया था। अब हाल ही में जया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पैपराजी से रूड तरीके से बात करती नजर आ रही हैं। दरअसल, जया बच्चन अपनी पोती नव्या नवेली नंदा के साथ फैशन वीक फंक्शन में पहुंची थीं। फंक्शन से निकलते हुए पैपराजी ने जया की फोटोज क्लिक करनी शुरू कर दी। इतनी सी बात पर जया भड़क गईं और पैपराजी से उनके प्रोफेशन के बारे में सवाल पूछने लगीं। अब उर्फी जावेद ने भी जया बच्चन के इस बर्ताव को गलत बताया है।

संबंधित खबरें

उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है और उनके दुर्व्यवहार को अस्वीकार कर दिया है। उर्फी ने लेंस के पीछे के लोगों के साथ सहानुभूति व्यक्त की है। अभिनेत्री उर्फी जावेद ने लिखा, 'क्या उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि मुझे आशा है कि तुम दोगुने और गिरोगे। कृपया उनके जैसा ना बनें, उम्मीद करते हैं कि हम सब ऊपर ही उठेंगे...। चाहे वह कैमरे के पीछे हो या आगे...। लोग आपका सम्मान नहीं करेंगे भले आप उनसे बड़े हैं या अधिक शक्तिशाली हैं। वो आपका सम्मान करेंगे यदि आप उनके साथ अच्छे हैं।'

संबंधित खबरें

एक अन्य नोट में उर्फी जावेद ने पूरी तरह से स्पष्ट करते हुए बताया कि वह अपनी राय सार्वजनिक करने से खुद को नियंत्रित करने की कोशिश करती है, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि जरूरत पड़ने पर बोलना महत्वपूर्ण है।

संबंधित खबरें
End Of Feed