Urfi Javed ने बॉलीवुड की इन हसीनाओं को दिखाया असलियत का आईना, कहा "मिडल क्लास होने की ऐक्टिंग करते हैं"

Urfi Javed SLAMS Rich Celebs For Acting Middle-Class: उर्फी का एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें वह उन बॉलीवुड हस्तियों की आलोचना कर रही हैं जो यह झूठा दावा करते हैं कि उनकी परवरिश मध्यम वर्गीय परिवार में हुई है। आइए टाइम्स की इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Urfi Javed SLAMS Rich Celebs For Acting Middle-Class

Urfi Javed SLAMS Rich Celebs For Acting Middle-Class

Urfi Javed SLAMS Rich Celebs For Acting Middle-Class: सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर ऊर्फी जावेद अपने अनोखे पहनावे और बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं। अब अक्सर सोशल मीडिया पर अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल होती रहती हैं। लेकिन इसके बावजूद वह बेबाकी से अपना जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। अब हाल ही में, एक वायरल क्लिप में ऊर्फी जावेद बॉलीवुड की उन मशहूर हस्तियों की आलोचना करती नज़र आईं, जो यह झूठा दावा करती हैं कि उनकी परवरिश मध्यम वर्ग में हुई है। आइए टाइम्स की इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में ऊर्फी ने कहा, “जब अमीर हस्तियाँ यह दिखावा करती हैं कि उनकी परवरिश मध्यम वर्ग में हुई है, तो मुझे बहुत गुस्सा आता है। साले, हम जानते हैं कि तुम अमीर थे। ‘हम बिल्कुल मिडिल क्लास थे, हमने कभी फर्स्ट क्लास में फ्लाई नहीं किया, हम इकॉनमी में फ्लाई करते थे।’ हमने प्लेन नहीं देखा था यार, तुम कैसी बातें कर रही हो।” उन्होंने आगे कहा जब अमीर हस्तियाँ अपने दर्शकों से जुड़ने के लिए मध्यम वर्ग का दिखावा करती हैं तो मुझे बहुत गुस्सा आता है।

ऊर्फी ने आगे कहा की वे दावा करते हैं कि वे कंजूस हैं और पैसे खर्च नहीं करते। तो फिर आप क्यों कमा रहे हैं? आप कोई नौकरी कर लें। मुझे ये नखरे पसंद नहीं हैं। बस खुद को वैसा ही रहने दें, जैसे आप हैं। पैसा होना और उसे खर्च करना भी ठीक है।" हालांकि उन्होंने किसी सेलेब्रिटी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी टिप्पणी आलिया भट्ट और सारा अली खान पर लग रही थी। सारा अली खान अक्सर खुद को बहुत ‘मध्यम वर्गीय’ और ‘कंजूस’ (कंजूस) बताती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited