एयरपोर्ट पर बार- बार गिरता दिखा Urfi Javed की साड़ी का पल्लू, भड़के यूजर्स बोले- ये कभी नहीं सुधरेगी

Urfi Javed Trolled Social Media: उर्फी जावेद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक्ट्रेस बार- बार अपनी साड़ी का पल्लू संभालती हुए नजर आ रही हैं। यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लगाई उर्फी की क्लास।

urfi javed (10)

urfi javed (credit pic: instagram)

उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन सोशल मीडिया पर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस अपने अतरंगी फैशन स्टाइल के अलावा अपने बयानों की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। हालांकि उर्फी को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। एक्ट्रेस ने हाल ही में साइकिल चेन से अपने लिए ड्रेस बनाई थी। उनका ये लुक इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था। उर्फी जावेद हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर फ्लोरल साड़ी में नजर आईं। साड़ी में उर्फी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। एक्ट्रेस की साड़ी बहुत हल्की थी और हवा की वजह से बार- बार पल्लू गिर रहा था। उर्फी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

वीडियो में उर्फी एयरपोर्ट पर उतरते ही वहां मौजूद पैपराजी को पिज्जा के बॉक्स देती है। इसके बाद पैपराजी एक्ट्रेस को पोज देने के लिए कहते हैं। एयरपोर्ट पर तेज हवा की वजह से उर्फी बार- बार अपनी साड़ी का पल्लू संभालती हुए नजर आईं। पल्लू गिरने की वजह से एक्ट्रस की साड़ी भी खुलती हुई दिखाई दी।

बार -बार साड़ी का पल्लू संभालती दिखीं उर्फी

एक्ट्रेस की ये हरकत यूजर्स बिल्कुल पसंद नहीं आई। यूजर्स का कहना है कि क्या इसके पास सेफ्टी पिन नहीं था या फिर सारे सेफ्टी पिन की ड्रेस बना ली। दूसरे यूजर ने लिखा, लगता है आज डिजाइनर ड्रेस लाने में लेट हो गया। इसीलिए जो मिला वहीं पहन लिया। उर्फी के इस लुक को यूजर्स ने बताया फैशन डिजास्टर। उर्फी का साड़ी लुक यूजर्स बिल्कुल पसंद नहीं आया।

उर्फी अपने स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से चर्चा में हैं। एक्ट्रेस इन दिनों एमटीवी स्प्लिट्सविला में नजर आई थीं। वहां भी एक्ट्रेस ने अपने गेम प्लान की वजह से सुर्खियोंं में थीं। एक्ट्रेस कई सारे पंजाबी वीडियो में काम कर चुकी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited