Uunchai Box Office Collection Day 6: ताबड़तोड़ कमाई कर रही है अमिताभ बच्चन की फिल्म, 6 दिनों में इतना रहा कलेक्शन

Uunchai Box Office Collection Day 6: अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'उंचाई' 11 नवंबर के दिन रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता होने जा रहा है। आइए जानते हैं कि अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ऊंचाई' ने 6 दिनों के अंदर कितनी कमाई की है।

Unchhai Box Office

Uunchai Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अनुपम खेर (Anupam Kher) की फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन पूरे हो गए हैं। ये बॉक्स फिल्म ओपनिंग डे के बाद से अच्छी-खासी कमाई करने में लगी हुई है। फिल्म को दर्शक को ओर से खूब प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर' और सामंथा रुथ प्रभु की 'यशोदा' से टकराने के बाद भी इसके आंकड़ों में भारी गिरावट देखने को नहीं मिली है। फिल्म ने 6 दिनों के अंदर 15 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।

संबंधित खबरें

सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ऊंचाई' ने 11 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म ने वीकेंड खत्म होने के बाद सोमवार को 1.88 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। मंगलवार को 1.76 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ऐसे में अब बुधवार के दिन फिल्म 1.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही है। शुरुआत में लग रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी लेकिन फिल्म का कंटेंट लोगों को पसंद आ रहा है। इस फिल्म ने 6 दिनों के अंदर 15.46 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed