Vaishali Takkar Death News: शादी के बाद पति के साथ विदेश में शिफ्ट होने वाली थीं वैशाली ठक्कर, एक्टिंग छोड़ बनना चाहती थीं ट्रैवल ब्लॉगर

Vaishali Thakkar engagement: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वैशाली ठक्कर की साल 2021 में सगाई हुई थी, जो एक महीने बाद ही टूट गई थीं। एक इंटरव्यू में वैशाली ठक्कर ने बताया था कि वह शादी के बाद विदेश में सेटल होना चाहती थीं।

Vaishali-Takkar-Suicide

Vaishali Takkar suicide

मुख्य बातें
  • वैशाली ठक्कर ने अपने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर ली।
  • वैशाली ठक्कर ने कहा था वह विदेश में सेटल होना चाहती हैं।
  • वैशाली ठक्कर की केन्या के डेंटल सर्जन अभिनंदन से सगाई हुई थी।

Vaishali Takkar Suicide News: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर स्थित अपने घर पर सुसाइड (Vaishali Takkar suicide news) कर ली है। वैशाली ने फंदे से लटकर अपनी जान दे दी। वैशाली की एक साल पहले केन्या के डेंटल सर्जन अभिनंदन सिंह से सगाई की थी। हालांकि, एक महीने बाद ही उन्होंने सगाई तोड़ने का फैसला किया था। वैशाली और अभिनंदन की मुलाकात मैट्रीमोनियल वेबसाइट के जरिए हुई थी। एक इंटरव्यू में वैशाली ठक्कर ने बताया था कि वह विदेश में सेटल होना चाहती थीं।

सगाई के बाद ई टाइम्स से बातचीत में वैशाली ठक्कर ने कहा था, 'शादी के बाद, मैं अभिनंदन के साथ विदेश में सेटल होना चाहती हूं। मैं अपना यू्ट्यूब चैनल जारी रखूंगी। मैं हमेशा ट्रैवल ब्लॉगर बनना चाहती थीं। एक्टिंग के अलावा मैं ट्रैवल ब्लॉगर बनना चाहती थीं, ऐसे में मैं शादी के बाद यही करुंगी। मैं देखती हूं कि विदेश में एक्टिंग का कोई स्कोप है या नहीं। मैं ये करती रहूंगी। अभी केन्या में रहता है और उसका परिवार युगांडा में है। जैसे ही वह यहां पर आएंगे या मैं वहां पर जाऊंगी तो हम शादी कर लेंगे। जैसे ही फ्लाइट्स शुरू होगी हम युगांडा जाएंगे और शादी कर लेंगे।'

मम्मी ने दिखाई थी प्रोफाइल

वैशाली ठक्कर ने इंटरव्यू में बताया, 'कई प्रोफाइल को रिजेक्ट करने के बाद मैंने अपनी मां से मजाक में कहा था कि मेरी शादी केवल एनआरआई से होगी। एक दिन मैंने अभिनंदन की प्रोफाइल देखी। मेरी मां ने कहा कि ये आखिरी प्रोफाइल है, जो वह मुझे दिखा रही हैं। अगर इसे भी मैंने रिजेक्ट कर दिया तो मैं अपने करियर पर ध्यान लगाऊं। मैं उस वक्त फ्री थी तो मुझे लगा कि क्यों न एक मौका दिया जाए। पिछले पांच महीने से हम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वह केन्या में रहते हैं तो हम मिल नहीं पा रहे थे। हाल ही में वह मुझसे मिलने आया और सभी को वह पसंद आया। हम बहुत अच्छी तरह से कनेक्ट हुए।'

एक महीने बाद तोड़ दी थी सगाई

वैशाली ठक्कर ने सगाई के एक महीने के बाद ही रिश्ता तोड़ने का फैसला किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर से अपने रोका सेरेमनी और सगाई की वीडियोज हटा दी थी।

ई टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा था कि अभिनंदन और उनके परिवार ने भारत में कोरोना की स्थिति के कारण शादी रोकने का फैसला किया। मैंने शादी टाल दी। जश्न का मन रहीं कर रहा था, जब लोगों की जान जा रही है। मैंने शादी कैंसिल कर दी है। नई लाइफ शुरू करने का मन रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम पांडे author

शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited