वैशाली टक्कर के भाई का खुलासा, अंतिम संस्कार से पहले दान की गईं TV एक्ट्रेस की आंखें

vaishali takkar eyes donation: अब वैशाली टक्कर का अंतिम संस्कार हो चुका है। एक्ट्रेस के भाई ने अब खुलासा किया है कि वैशाली टक्कर की आंखें दान की गई हैं।

vaishali takkar

Vaishali Takkar Eyes Donation: टीवी एक्ट्रेस वैशाली टक्कर अब हमारे बीच नहीं है। 16 अक्टूबर को वैशाली टक्कर को उनके इंदौर वाले घर में मृत पाया गया था। एक्ट्रेस की डेड बॉडी उनके कमरे में लटकी हुई मिली थी। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें उसके पड़ोसी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दीक्षा नवलानी को उनके इस कदम के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था। अब वैशाली टक्कर का अंतिम संस्कार हो चुका है। एक्ट्रेस के भाई ने अब खुलासा किया है कि वैशाली टक्कर की आंखें दान की गई हैं।

वैशाली टक्कर के परिवार ने उनके अंतिम संस्कार से पहले एक्ट्रेस की आंखें दान कर दी हैं। क्योंकि वह अक्सर अपनी डेथ के बाद आंखें दान करने की बात करती थीं। एक्ट्रेस ने भाई ने बताया, 'वैशाली अपनी आंखों से प्यार करती थी और अक्सर कहती थी कि वह अपनी डेथ के बाद अपनी आंखें दान करना चाहेगी। मां को भी वो यही बताती थीं। रविवार को उनके अंतिम संस्कार से पहले परिवार ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को वैशाली आंखें दान कर दीं, ताकि कोई और इस दुनिया को उनकी खूबसूरत आँखों से देख सके।'

इसी बीच, राहुल और दीक्षा पर अभिनेत्री को कथित तौर पर आत्महत्या करने के लिए उकसाने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। असिस्टेंट कमिश्नर मोती-उर रहमान ने बताया था कि पीड़िता को राहुल परेशान कर रहा था जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। उसकी शादी होने वाली थी और इसके लिए राहुल ने उसे परेशान कर रहा था।

End Of Feed